घर घुसकर महिला से किया छेड़खानी..मना करने पर अपने 2 दोस्तों को लाकर दिखाई गुंडागर्दी..! तीनों आरोपी गिरफ़्तार…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़:-रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना अंतर्गत महिला से छेड़छाड़ व मारपीट तथा गाली गलौच करने की बड़ी घटना निकलकर सामने आ रही हैं जिसमें धनेश्वर सिदार नामक व्यक्ति शराब के नशे में जबरन पहले महिला के घर में घुस गया व ज़बरदस्ती जाकर घर के सोफे में बैठने की कोशिश की लेकिन महिला ने घर में किसी को नहीं होना बताया व शराबी व्यक्ति को घर से बाहर जाने के लिए बोला गया जिसके बाद शराबी व्यक्ति ने गलत नियत से महिला का हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया।


जिसके बाद महिला शराब के नशे में चूर व्यक्ति से हाथ छुड़ाकर भाग गई जिसके बाद उक्त शराबी व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ महिला के घर मोटरसाइकिल से पहुंचे जिसके बाद तीनों आरोपियों ने घर में अकेली महिला को अभद्र गालियां दी व महिला के साथ मारपीट किया गया।
जिसके बाद महिला ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पूंजीपथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिसपर पूंजीपथरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिनांक 21/06/2021 को आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर किया गया व 183/21 धारा 354, 323, 34 भादवि दर्ज कर आरोपी (1) धनेश्वर सिदार पिता स्व उजोग राम उम्र 45 साल (2) लीलाधर सिदार पिता दिलेश्वर सिदार उम्र 45 साल (3) तिहारू सिदार उर्फ दिलेश्वर सिदार उम्र 34 साल सभी निवासी भैंसगढ़ी थाना पूंजीपथरा को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

