पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी अब इस खास सुविधा का भी ले सकते हैं लाभ, जानें क्या है ये सुविधा…. पढ़े पुरी खबर….

यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ कार्यक्रम चला रही है। इस कार्यक्रम के तहत किसानों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों के आवेदन तैयार संबंधित बैंक शाखाओं को भेजे जा रहे हैं।
‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी’ योजना के तहत पीएम किसान निधि के सभी लाभार्थियों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों के आवेदन तैयार संबंधित बैंक शाखाओं को भेजे जा रहे हैं। सरकार की तरफ से जारी निर्देश के अनुसार यदि पीएम किसान निधि के किसी लाभार्थी के पास ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ नहीं है तो वह बैंक से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको चुनिंदा कागजों के साथ घोषणापत्र भी देना होगा।
आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के 2000 रुपये 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर हो गए। अप्रैल से जुलाई के बीच में दी जाने वाली किस्त इस बार 31 मई को खातों में ट्रांसफर की गई।
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

