रायगढ़: पेंशन निराकरण शिविर में 28 प्रकरण हुए निराकृत…..

1611680846-1219.jpg

रायगढ़, जिला कोषालय रायगढ़ में संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन, संभाग बिलासपुर द्वारा 6 एवं 7 जून 2022 को दो दिवसीय पेंशन निराकरण शिविर का आयोजन रायगढ़ सृजन सभाकक्ष में किया गया। शिविर में कुल 52 पेंशन प्रकरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें पूर्व आपत्ति के 38 प्रकरण थे। उक्त में से 22 प्रकरणों का निराकरण किया गया, शेष प्रकरणों को सुधार हेतु डीडीओ को वापस किया गया तथा 14 नये प्रकरण प्रस्तुत किये गये, जिसमें से 8 प्रकरणों का निराकरण किया गया। शेष प्रकरण सुधार हेतु डीडीओ को वापस किया गया। इस प्रकार कुल 28 पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। शिविर में सहायक संचालक नरेन्द्र राठौर, आंतरिक लेखा परीक्षक अनमोल बाजपेयी एवं शमोहनीश कुमार पांडे उपस्थित रहे।

Recent Posts