सारंगढ: आँगनबाड़ी में 2 माह से नही मिला पूरक पोषण आहार रेडी-टू-ईट..! बेबस हितग्राहियों ने डीडीसी को सौंपा ज्ञापन….

IMG-20220522-WA0231.jpg

जगन्नाथ बैरागी।

रायगढ़। महिलाओं व बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए राज्य शासन हर साल अपने बजट में जिले के लिए 25 करोड़ रुपए का फंड जारी करता है। लेकिन विगत 2 माह से ग्राम पचपेड़ी मे पोषण समाग्री नही मिलने से हितग्राही परेशान हैँ।
ग्राम पचपेडी में गीता एस पी एस मितानिन कार्यक्रम सारंगढ द्वारा समुदाय की बैठक रखी गयी ना। जिसमें शासन के योजनाओं पर चर्चा के दौरान ज्ञात हुवा की आंगनबाडी से मिलने वाली रेडीटु ईट पोषण अभी दो माह से बंद तो। जिसमें पात्र हितग्राहीयो मे 8 गर्भवती महिलाएं, 12 शिशुवती और 6 माह से 3 वर्ष के मध्य 68 शिशु तो, जिन्हे 2 माह से रेडीटु ईट के अंतर्गत पोषण आहार अप्राप्त तो। महिलाओं और बच्चों को कुपोषण होने की आशंका से हितग्राहियों ने सरपंच और मितानिन के माध्यम से लिखित ज्ञापन अपने क्षेत्र की संवेदनशील जिला पंचायत सदस्य अनिका भारद्वाज को दिया। पोषण आहार की अप्राप्ति की जानकारी सुन डीडीसी अनिका विनोद भारद्वाज ने जल्द हीं सभी हितग्राहियों तक पोषण आहार पहुंचाने का आश्वाशन दिया। इस कार्य में पंचायत के सरपंच, पंच, मितानिन और गीता चौहान की मुख्य भूमिका रही।

Recent Posts