ब्रेकिंग सारंगढ़: 33 के.व्ही. तार पे गिरा पेड़, अंधेरे मे हज़ारो घरों को उजियारा करने की कोशिश मे लगे बिजली विभाग के योद्धा, लाइनमेन… बंधापाली से गोडम जाने वाले राहगीर सावधान…!

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। लाइनमैन को अक्सर लोग ताने देते फिरते हैँ, सोचते है की इन्ही के वजह से विद्युत् आपूर्ति नही हो पा रही है, या मानो बिजली गुल करने का जिम्मा भी इन्ही के हाथो मे हो.! कुछ लोग तो इन्हे ना जाने और भी तिरस्कृत शब्दो का इस्तेमाल करने से भी नही चूकते

।अमीर,गरीब,जनप्रतिनिधियों से लेकर बाहुबलियों और तो और आम पब्लिक भी सारा दोषारोपण करने से नही चूकती लेकिन वो इस बिच यह भूल जाते हैँ की लोगों के घर में चौबीस घंटे रोशनी रहे, इसके लिए ये लाइनमेन अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। बारिश हो या गर्मी या फिर आंधी आए, यह अपने काम में डटे रहते हैं। कई बार जरा सी चूक उनके जीवन को भी संकट में डाल देती है या फिर जिंदगी भर के लिए अपाहिज बना देती है। ऐसे भी हादसे हुए जब इनमें से कई साथी अपनी जान भी गवां चुके हैँ, आये दिन इनके साथ दुर्घटना की खबर अख़बार की सुर्खियाँ बनती हैँ लेकिन हम पढ़ कर महज दुर्घटना मानकर फिर इन्हे कोसने से बाज नही आते।

सारंगढ़ के लाइनमैन हैँ मिशाल –
जब भी किसी फीडर मे लाइन आपूर्ति बंद होती है तो सैकड़ों फोन को हैंडल कर भी चुपचाप अपने कार्य को अंजाम देने वाले लाइनमैनो की सारंगढ़ मे कमी नही हैँ। चाहे कड़ाके की ठंढ हो या मूसलाधार बारिश,या आग उगलते धुप अपने कर्तव्यपथ पर शत प्रतिशत देने मे कोई कमी नही करते।

दानसरा और माधोपाली के मध्य गिरा पेड़ –
तयकालीन घटना आज रविवार की है भीषण तूफ़ान और आफत की बारिश से दर्जनों पेड़ पौधे उखड़ गये हैँ। जिसमे एक पेड़ दानसरा से माधोपाली के मध्य 33 केव्ही तार पर गिर गयी है,जिसके सूचना पर सारंगढ़ के सभी लाइन मैन अविलम्भ पहुंच कर पेड़ की काट – छांट कर तार की मरम्मत कार्यों मे लग गये हैँ। इस अंधेरी रात मे ना जाने कहा और शार्ट या समस्या आये लेकिन अपनी तरफ से शत प्रतिशत देने मे बिज्ली विभाग के कर्मचारी कोई कसर नही छोड़ रहे। वर्तमान प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन मैन श्री साहु,रुद्र चौहान, विनोद और मन्नू स्थल पर पहुंचकर सुधार और मरम्मत मे लगे हैँ।

गोडम से बधापाली मार्ग हुवा अवरुद्ध, जिम्मेदार नागरिक और शिक्षक ने दी सूचना –
ग्राम फर्सवानी निवासी और अमझर मे पदस्त शिक्षक चैतन पटेल ने मिडिया को जानकारी दी की बन्धापाली~गोड़म मार्ग में सिंगारपुर के पास सड़क के ऊपर दो खम्भे व एक पेड़ उसी के साथ गिरा हुआ है जिससे सड़क बन्द है, बिजली आने की स्थिति में करेंट भी हो सकता है। बमुश्किल दुपहिया वाहन पार करते बन रहा है, चारपहिया वाहनों का आवगमन मुश्किल है।

पी सी महानंदे हैँ काबिले तारीफ़ –
इंजीनियर पी.सी.महानंदा एक समर्पित और जनसेवक अधिकारी हैँ, सूचना मिलते ही तत्काल अपने कर्मचारियों को पॉइंटेड स्थल पर भेजकर विद्युत् समस्या को सुधार कराने हेतु आदेशित करते हैँ, बल्कि स्वयं भी पॉइंट स्थल पर पहुंचकर कार्य करते हैँ इसलिए अंचल मे उन्हे नेक और लोकप्रिय अधिकारी का दर्जा प्राप्त है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

