“रायगढ़ की गौरव” छतीसगढ़ टॉपर सुमन पटेल को बधाई एवं आशीर्वाद देने घर तक पहुंचे पुलिस कप्तान, एसडीएम नंदकुमार चौबे और थाना प्रभारी समेत जनप्रतिनिधि ….सुमन को कहा “गोल्डन गर्ल”…..

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परीक्षा देने का अवसर अवश्य आता है। परीक्षा एक ऐसा अवसर है जब व्यक्ति की काबिलियत और मेहनत का पता चलता है। यह माना जाता है कि परीक्षाएँ किसी के ज्ञान और अनुभव की जाँच का माध्यम होती हैं। परीक्षा का उद्देश्य श्रेष्ठता की पहचान करना होता है। यह छात्र और शिक्षक दोनों की ही श्रेष्ठता का आंकलन करती हैं।

महीनो एक विद्यार्थी मेहनत करते हैँ ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकें। जब कोई विद्यालय स्तर की परीक्षा मे भी अव्वल आता है तो आत्मविश्वास से लबरेज हो जाता है। लेकिन मोना मॉडर्न स्कूल बरमकेला की कक्षा 10वी की छात्रा सुमन पटेल ने 98.67 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे प्रदेश में टॉप करते हुए पूरे छतीसगढ़ मे जिले का नाम रौशन किया है।

सुमन बिटिया को जहां पूरे जिले से शुभकामनाएँ प्रेषित हो रही हैँ वहीं कानून के प्रभारी अर्थात एसपी अभिषेक मीणा और श्री कुकरेजा, सरिया थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल्, सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे ने स्वयं घर जाकर आशीर्वाद प्रदान किया, तथा सारंगढ़ थाना प्रभारी विवेक पाटले ने सुमन के उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित की। विदित हो की सुमन पटेल के साथ जिले के 17 मेघावी छात्र-छात्राएं मेरिट टॉप 10 में स्थान बनाये है ।
सफलता बढ़ना तथा असफलता अनुभव सिखाती है – अभिषेक मीणा
पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने बिटिया सुमन के साथ सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को शुभकामनाएँ देते हुवे अच्छे पद मे जाने एवं देश के अच्छे नागरिक बनने की बात कही। साथ ही स्टूडेंट्स को प्रेषित संदेश मे कहा की छात्र/ छात्राएं परीक्षा में सफल होते हैं तो आगे बढ़ते हैं और विफल होते है तो अनुभव मिलता है और कुछ नया सीखते हैं |

परीक्षा हमारे व्यक्तित्व और ज्ञान को निखारती है | प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में बहुत सी परीक्षाएं देनी पड़ती है, जो की हमारे जीवन में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है | असफल होने वाले स्टूडेंट्स को हताश होने की आवश्यकता नही है, अगली बार कमी को सुधारते फिर से तैयारी कर सफल होना है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

