सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला टॉप टेन में… विनीता सुपकार प्रावीण्य सूची में 6 वें स्थान पर…..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ मा.शि.मंडल रायपुर ने आज कक्षा 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला की छात्रा कु विनीता सुपकार पिता श्री मुकेश सुपकार, माता श्रीमती सुनीता सुपकार ने छत्तीसगढ़ मा.शि.मंडल के टॉप टेन में 97.50% के साथ 6 वाँ स्थान पक्का कर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि विद्यालय के साथ – साथ परिवार व अंचल को भी गौरवान्वित किया हैI ज्ञात हो कि मनुष्य के भीतर अनंत विभूतियों का भंडार भरा पड़ा है आवश्यकता होती है उसके उत्खनन की, संघर्ष की कठिनपरिश्रम की इसी को सार्थक किया है I आज बहिन विनीता सुपकार ने भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना संजोए अपनी इस सफलता का श्रेय स्वयं की कड़ी मेहनत के साथ-साथ आचार्यों के मार्गदर्शन व परिवार वालों की प्रेरणा को दे रही है। गौरतलब हो कि सरस्वती शिशु मंदिर बरमकेला कोरोना पूर्व भी लगातार 7 बार टॉप टेन में अपना जगह बना चुकी है और वर्तमान सत्र 2021-22 में पूनः टॉप टेन में स्थान पक्का कर शिक्षा जगत में लोहा मनवा रही है। वैसे भी प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती अस्तु वर्तमान संकट की परिस्थिति में भी टॉप टेन में अपना जगह बनाना क्षेत्र में मिशाल कायम करना है। बहिन विनीता सुपकार की इस सफलता पर उसके घर बधाइयों का तांता सा लगा हुआ है। विद्यालय प्रबंध समिति भी सफलता पर गदगद होकर बहिन विनीता सुपकार के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की हैं वहीं विद्यालय के प्राचार्य सन्यास चरण पाणिग्राही, विद्यालय की आचार्य आचार्या टीम सह बहिन विनीता सुपकार के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं की हैं!
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

