रायगढ़: स्कूल शिक्षामंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 20 बालिकाओं को किया सरस्वती सायकल का वितरण… सायकल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिले…

IMG-20220430-WA0009.jpg

रायगढ़, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम आज एक दिवसीय रायगढ़ प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर, रायगढ़ में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत 20 बालिकाओं को नि:शुल्क सायकल एवं पुस्तकों का वितरण किया।

इस मौके पर स्कूल शिक्षामंत्री डॉ.टेकाम ने बालिकाओं को बधाई दी। उन्होंने सभी छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेते हुए नियमित रूप से अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करने एवं अपने स्कूल सहित माता-पिता का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही नियमित रूप से पढ़ाई करने हेतु स्कूल आने हेतु कहा। सायकल पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। सभी बालिकाओं ने इस पुनीत कार्य के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं स्कूल शिक्षामंत्री डॉ.टेकाम को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नियमित रूप से शाला आने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, कलेक्टर भीम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, डीएमसी आर.के.देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे

Recent Posts