जगदलपुर में बनेगा नया एयरपोर्ट, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां….
जगदलपुरः बस्तर में यात्री हवाई सेवा विस्तार को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जगदलपुर में वर्तमान में DRDO के एयरपोर्ट से ही यात्री विमान सेवाएं रायपुर-हैदराबाद-जगदलपुर के बीच चलाई जा रही है। साथ ही नियमित हवाई सेवा से जोड़ने के लिए जगदलपुर एयरपोर्ट को शहर के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।
फिलहाल प्रशासन ने नगरनार से 9 किलोमीटर की दूर उलनार को चिन्हित किया गया है। यहां करीब ढाई सौ एकड़ जमीन सरकारी मौजूद है जहां और बड़ा एयरपोर्ट बनाया जा सकता है, जो भविष्य को ध्यान में रखते हुए उपयोगी साबित होगा और साथ ही बस्तर का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
