कटंगपाली जोधपुर के सरकारी जमीन को कर रहे हैं छल्ली – छल्ली…. डोलोमाइट का हो रहा है अवैध उत्खनन , शासन – प्रशासन बेखबर…
रायगढ़ ।सरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटंगपाली में इन दिनों डोलोमाइट का खुला खेल चालू हो गया है । वहीं स्थानीय लोगों के बताए अनुसार यह खेला-लीला सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण पर चल रहा है । अधिकारी मौन धारण किये बैठे हैं , या कहें की कार्यवाही करने के नाम पर इनके हाथ-पांव फुल रहे हैं ? क्योंकि यहां पर बहुत बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर रखे हुए हैं और शासन को लाखों रुपए की नहीं करोड़ों रुपए की चुना लगाने में लगे हुए हैं , जिले के खनिज अधिकारी मुख दर्शक बन देख रहे है । जिसका जीता-जागता उदाहरण यह है कि – कई समाचार पत्रों में अभी छपा हुआ था कि – ग्रामीण हड़ताल पर हैं ? क्या माइनिंग विभाग इनको लीज दे रखा है या फिर कर रहे दादागिरी के साथ अवैध उत्खनन और परिवहन ?

सरकारी जमीन को कब्जा करके कर रहे हैं अवैध उत्खनन
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोगों को अवैध उत्खनन करने के लिए उन्हें वहां का सरकारी जमीन प्राप्त है और अपने दादागिरी के दम पर सरकारी जमीन की खुदाई कर डोलोमाइट की बिक्री करके मालामाल हो रहे हैं , ना तो स्थानीय पुलिस प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही रायगढ़ में बैठे तेज तर्रार खनिज अधिकारी । आखिर किसका मिल रहा है इनको संरक्षण?

अधिकारी तो नहीं कर रहे कार्यवाही , विधायक पर टिकी है सबकी निगाहें

यूं तो रायगढ़ विधायक द्वारा विधानसभा में अवैध उत्खनन हो या फिर अवैध फ्लाई एस का मामला रहे सभी को रायगढ़ विधायक विधानसभा में सवाल उठायें थे लेकिन उनके ही क्षेत्र में अवैध उत्खनन का काला कारनामा चल रहा है , किसका संरक्षण इन खनन माफियाओं को प्राप्त है या फिर होगा इन पर कार्यवाही ? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । उन्हें अपने क्षेत्र का ध्यान ही नहीं है ,यह कैसा खेला-लीला चल रहा है अब तो सिर्फ रायगढ़ विधायक पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई है क्योंकि अधिकारी तो कार्यवाही के नाम पर जीरो नजर आ रहे हैं ।
अवैध ब्लास्टिंग से दहल रहा है कटंगपाली क्षेत्र
कटंगपाली क्षेत्र में डोलोमाइट के अवैध उत्खनन तो करते ही हैं और इस क्षेत्र में बड़े- बड़े डोलोमाइट की उत्खनन करने के लिए डायनामाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है । यह ब्लास्टिंग अब प्रशिक्षुक व्यक्तियों के द्वारा किया जा रहा है । जहां क्षेत्र के रहने वाले ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जब ब्लास्टिंग होती है तो पूरा क्षेत्र दहल जा रहा है , यूं कहें कि धरती मां के सीने पर अवैध ब्लास्टिंग कर छन्नी-छन्नी किया जा रहा है । स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । माइनिंग विभाग का तो बात ही छोड़िए ? इनको तो सिर्फ गाड़ियों पर कार्यवाही करने के लिए महारत हासिल है । इस क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर है वह भी सरकारी जमीनों को खोदकर, यहां के माफिया मालामाल हो रहे हैं।जिले का माइनिंग विभाग तो सिर्फ गाड़ी पकड़ने का ही शुमार चढ़ा है । अवैध खनन कर रहे माफियाओं को रोकने के लिए इनके पास समय ही नहीं है । इन अधिकारियों के लिए यह भी कहा जाए की राजनीतिक दबाव में आकर अधिकारी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं ,आखिर क्यों डर रहे हैं माइनिंग विभाग के आला अधिकारी । उन्हें यह सिद्ध करना होगा कि – डर के आगे जीत है ।
- लैलूंगा सीएचसी बना एनक्यूएएस प्रमाणित पहला स्वास्थ्य संस्थान…टीमवर्क और मजबूत नेतृत्व से संभव हुई उपलब्धि, मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ.. - January 30, 2026
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
