विधायक के पुत्र मामले में रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा…
रायगढ़। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितिक नायक द्वारा आरक्षक और ट्रक ड्रायवर से की गई मारपीट मामले में एसपी अभिषेक मीणा ने कहा कि पुलिस कड़े कदम उठा रही है किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। आरोपियों को पकड़े अलग अलग टीमें उनके संभावित ठिकानों पर गई थी वे फरार है पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपकों बता दें कि आरक्षक और ट्रक ड्रायवर से मारपीट मामले में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितिक नायक सहित अन्य के खिलाफ कई धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में हैं। मारपीट की घटना के बाद विधायक का पुत्र रितिक नायक और उसके साथी वहां से फरार हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित आरक्षक की शिकायत पर कोतवाली थाने में 294, 506,353,294,332, 186, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं ड्रायवर की शिकायत पर पुलिस ने 294, 323,341,427,506, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
