वेबपोर्टल के नाम से फर्जीवाड़ा ? आरएनआई में रजिस्ट्रेशन किसी और नाम से, संचालन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज के नाम से

राजेश क्षत्री
क्या कोई किराना दुकान के नाम से लाइसेंस लेकर उस लाइसेंस से पेट्रोल पंप चला सकता है? या फिर रामलाल के नाम से नर्सिंग कॉलेज चलाने का लाइसेंस लेकर श्यामलाल के नाम से नर्सिंग कॉलेज खोल सकता है। एक कम पढ़ा लिखा अथवा अनपढ़ व्यक्ति भी बता देगा कि इसका जवाब नहीं ही होगा तो फिर भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय नई दिल्ली ने यदि किसी को मासिक पत्रिका का प्रकाशन करने के लिए कोई नाम दिया हो तो फिर वह दूसरे किसी नाम से वेबपोर्टल का संचालन उसी आरएनआई नं. के आधार पर कैसे कर सकता है। जाहिर सी बात है काम मीडिया के नाम पर किया जा रहा है मतलब सामने वाला बुद्धजीवी है और वह गलती से ऐसा नहीं कर रहा है बल्कि जानबूझकर ऐसा कर रहा है। जी हां! , ऐसा ही कुछ कारनामा अवैध तरीके से संचालित वेब पोर्टल छत्तीसगढ़ एक्सप्रेेस न्यूज के संचालक के द्वारा किया जा रहा है।

हाल के दिनों में भारी मात्रा में वेबपोर्टल का संचालन किया जा रहा है जिसमें से एक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज के नाम से भी है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज डाट इन पर हेडआफिस का पता गोविंदवन बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ दर्ज है। इस न्यूज पोर्टल द्वारा लोगों को जो आईडी कार्ड जारी किया जा रहा है उसमें आरएनआई नं. CHHHIN/2018/76381 दर्ज है। भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक नई दिल्ली के अधिकृत वेबसाईट आरएनआई डाट एनआईसी डाट इन में उक्त आरएनआई नंबर को सर्च करने पर पता चलता है कि आरएनआई ने उक्त नंबर को न्यूज सरकल के नाम से मासिक पत्रिका का संचालन करने के लिए जारी किया है, वहीं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज का नाम सर्च करने पर पता चलता है कि यह नाम आरएनआई ने किसी को दिया ही नही है जबकि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज के नाम से अवैध तरीके से वेबपोर्टल का संचालन करने वाले एक आरएनआई नंबर सभी आईकार्ड में फर्जी तरीके से डाल रहे हैं।

मिलता जुलता नाम आरएनआई नहीं करता आबंटित
भारत में मीडिया के क्षेत्र में कौन किस नाम से किस भाषा में किस अवधि का समाचार पत्र निकालेगा उसे वह शीर्षक प्रदान करने का काम आरएनआई करता है, सामान्यत: आरएनआई के द्वारा मिलता जुलता नाम आबंटित ही नहीं किया जाता तथा किसी से भी मिलता जुलता नाम होने पर आवेदन ही निरस्त कर दिया जाता है, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के नाम से आरएनआई में पहले से ही समाचार पत्र पंजीबद्ध है, शायद यही वजह है कि आरएनआई ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस न्यूज अब तक किसी को आबंटित ही नहीं किया है।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

