सरकार ने खोला खजाना.. इस योजना के तहत कई परिवारों को मिलेगा 5 लाख रुपए तक का लाभ….
भोपाल। मध्यप्रदेश में बिल्डिंग, सड़क, ब्रिज, तालाब सहित तमाम साइट्स पर निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को 1 अप्रैल से कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए मध्यप्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल में दर्ज करीब 12 लाख 50 हजार निर्माण श्रमिकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने पर काम चल रहा है।
मजदूरों के परिवार को सालाना पांच लाख रुपए तक के फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। आयुष्मान भारत निरामयम सोसाइटी और कर्मकार मंडल ने इसको लेकर अनुबंध किया है। कर्मकार मंडल में दर्ज श्रमिकों के परिवारों को कार्ड बनाकर फ्री इलाज की सुविधा दी जाएगी। कर्मकार मंडल में रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों का डाटा आयुष्मान योजना के पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। करीब 7.50 लाख श्रमिकों का डाटा लगभग तैयार हो चुका है।
इन्हें कार्ड बनाकर उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्ड बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन साइट्स पर कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा कर्मकार मंडल के कार्डधारी मजदूर अपना श्रमिक कार्ड, आधार कार्ड और समग्र आईडी लेकर कियोस्क सेंटर पर भी कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान योजना से निर्माण श्रमिकों के इलाज पर होने वाले खर्च को कर्मकार मंडल वहन करेगा। प्रति मजदूर करीब 1052 रुपए की राशि सालाना प्रीमियम के तौर पर कर्मकार मंडल निरामयम सोसाइटी में जमा करेगा। इधर आयुष्मान योजना में इस स्कीम को लेकर विशेष तौर पर तैयारियां की जा रहीं हैं।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
