विश्व कल्याण की कामना हेतु अवतरित होते हैं भगवान-सुश्री पूजा किशोरी जी
जितेंद्र तिवारी
श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव हर्षोल्लास से मनाई गई
बिर्रा- ग्राम सोन लोहर्सी में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस श्री कृष्ण प्रकटोत्सव(जन्मोत्सव) हर्षोल्लास से मनाई गईं! कथावाचिका देवी जी द्वारा सर्वप्रथम गजेंद्र मोक्ष की कथा सुनाई गईं जिसमे बताया गया की जीव ही गजेंद्र है जीवन भर अपने बल और परिवार के अभिमान मे रहता है और जब काल रूपी ग्राह आकर पकड़ लेता है तब कोई साथ नहीं देता केवल परमात्मा ही साथ देते है! भगवान ने गजेंद्र की पुकार सुनकर उसकी रक्षा की! पुनः समुन्द्र मंथन की कथा सुनाई गईं उसके बाद बामन अवतार की कथा मे बलि महराज की दानवीरता का वर्णन किया गया प्रभु ने विराट रूप लेकर तीन पग मे तीनो लोक नाप लिए लेकिन बलि की उदारता से प्रभु ने प्रसन्न होकर उसे सुतल लोक का राज्य दिया! पुनः मत्स्य अवतार की कथा के साथ सूर्य वंश की व्याख्या की गईं जिसमे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के चरित्र का चित्रण किया गया पुनः चंद्र वंश का वर्णन किया गया जिसमे बंदीगृह मे देवकी वासुदेव के यहाँ श्री भगवान बाल कृष्ण के रूप मे प्रकट हुए! एवं भगवान की माया से वासुदेव द्वारा उन्हें अपने मित्र नंदजी के यहाँ रातो रात गोकुल छोड़ा गया प्रातःकालीन बेला मे जब गोकुलवासियो को पता चला की नन्द जी के घर लाला हुआ है तो सारे गोकुलवासियो ने मिलकर नाच गाकर पुरे हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण का प्रकटोत्सव मनाया! आज की कथा मे सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहें जिसमे ग्राम सोन लोहर्सी सहित आसपास के गाँव से भी लोग कथा सुनने पहुंचे जिनमे प्रमुख रूप से मुख्य यजमान संतराम साहू, रामनिवास, आचार्य पं.किशोर दुबे,पप्पू महराज, प्रहलाद महराज, दामिनी, अखंड नवधा आयोजन समिति के सदस्य साथ ही सहित मातृ शक्ति श्रद्धालु भी उपस्थित रही! फिर श्री बाल कृष्ण भगवान एवं श्री मद भागवत कथा की मंगल आरती के साथ कथा विश्राम की गईं!

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
