सत्संग व भक्ति से होती है जीव को मोक्ष की प्राप्ति.. सुश्री पूजा किशोरी जी
जितेंद्र तिवारी
भब्य कलशयात्रा के साथ सोन लोहर्सी में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
बिर्रा- अखंड नवधा रामायण समिति व समस्त ग्रामवासियों (सोन लोहर्सी) द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के प्रथम दिवस कलशयात्रा शोभायात्रा और देव आह्वन के पश्चात राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस सूत, शौनक संवाद से सृष्टि उत्त्पत्ति एवं भगवान के लीला अवतारों सम्बंधित प्रश्नों से कथा प्रारम्भ हुई! कथा मे श्री शुकदेव के प्राकट्य की कथा के साथ नारद जी एवं श्री वेद व्यास जी की भेंट एवं व्यास जी द्वारा वेदो के विभाजन एवं

महाभारत की रचना के बाद भी असंतोष व्यक्त करना एवं नारद जी से व्यास जी अपनी असफलता का कारण पूछना, तब नारद जी द्वारा व्यास जी को महाभारत मे भगवान की लीलाओ को सम्मिलित नहीं करने को असफलता का कारण बताना! एवं नारद जी द्वारा श्री व्यास जी अपने पूर्व जन्म का वृतांत बताना की किस प्रकार एक दासी के गर्भ से जन्म लेने के बाद भी संतो के सत्संग से प्रभु की भक्ती पाई और आज आपके समक्ष नारद के रूप मे हूँ! भगवान बड़े दयालु है व्यास जी आप भगवान के लीला अवतारों की कथा लिखें, तब आपका प्रयास निश्चित सफल होगा! तब व्यास जी भागवत की रचना की और शुकदेव को श्रवण कराया और शुकदेव जी द्वारा राजा परीक्षित को सुनाई गईं! शौनक द्वारा परीक्षित जन्म की कथा सुनने की जिज्ञासा एवं श्री सुतजी द्वारा परीक्षित जन्म एवं दिग्विजय के साथ तक्षक सर्प द्वारा सात दिवस मे मृत्यु का शाप देना एवं परीक्षित का अनशन करके गंगा तट पर आना एवं संतो से मुक्ति का साधन पूछना तब प्रभु की कृपा से श्री शुकदेव जी का आगमन एवं परीक्षित द्वारा श्री शुकदेव जी का आदर करना! प्रथम दिवस कथा यही विश्राम हुई! कथा मे आज सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहें! मुख्य यजमान आयोजक नवधा समीति ने आग्रह किया की सभी श्रद्धालु सपरिवार पहुंचकर भगवान की अमृत कथा रसपान कर कृतार्थ होवें!
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
