32 टीमों को रौंदकर झिलगीटार ने जीता फ़ायनल मैच,फर्सवानी में बने चैंपियन…श्रीकांत बने मैन ऑफ टुर्नामेंट…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। जिले में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता अपने चरम पर है,सारंगढ़ क्षेत्रों में शायद ही कोई ऐसा गांव हो जहां युवाओं में क्रिकेट के प्रति दीवानगी न हो।जहां युवावर्ग आसपास जाके क्रिकेट मैच खेल रहे हैं वहीं कुछ गांव में क्रिकेट मैच का आयोजन भी हो रहा है। इसी कड़ी में ग्राम फर्सवानी में भी क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया गया था जिसमे क्षेत्रभर के 32 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमे मानिकपुर, टीपा, सालर और झिलगीटार की टीमें अंतिम 4 में प्रवेश कर पाई।
जिसमे झिलगीटार ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे ट्रॉफी पर कब्जा किया उन्हें ट्रॉफी के साथ शानदार 15001 रुपये का नगद पुरुष्कार भी प्रदान किया गया, दूसरे स्थान पर सालर की टीम रही,तीसरे नम्बर पर टीपा तो वहीं मानिकपुर चौथे स्थान पर रही।

श्रीकांत बने मैन ऑफ द सीरीज़, देव को मिला मैन ऑफ़ द मैच-
सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले झिलगीटार के श्रीकांत को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया गया। फ़ायनल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के कारण झिलगीटार के ही देव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


झिलगीटार के खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय सरपंच हरिहर जायसवाल को देते हुवे कहा कि गांव के युवाओं को हरिहर जायसवाल हमेशा सहायता और प्रेरित करते हैं जिसके खातिर आज वो मैच जीतने में सफल रहे।


सभी टीमो ने आयोजन समिति के सदस्यों को आभार जताते हुवे कहा कि यह टूर्नामेंट निष्पक्ष और निर्विवादित रहा।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
