सारंगढ़ विभागीय क्रिकेट मैच का हुवा भव्य समापन, नगरपालिका टीम ने जीता मैच तो शिक्षा विभाग की टीम ने जीता दिल…एसडीओपी प्रभात पटेल और टीआई विवेक पाटले की सम्पूर्ण जिले में हो रही वाहवाही…
जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश पर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एसडीओपी प्रभात पटेल की सोच और थाना प्रभारी विवेक पाटले की मेहनत ने सारंगढ़ में पुलिस की सामाजिक छवि को उज्ववलित किया है। इस विभागीय क्रिकेट में कुल 22 टीमो ने हिस्सा लिया था जिसमे अजय बंजारे की कप्तानी में नगरपालिका की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा किया वहीं शिक्षा विभाग A की टीम उपविजेता रही।


रोमांचक रहा फाइनल मैच-
फाइनल मैच बेहद ही रोमांचक रहा शिक्षा विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे जहाँ 84 रन बनाए थे वही शानदार गेंदबाजी करते हुवे नगरपालिका के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखा दिया था, लेकिन अंतिम समय 3 कैच छोड़ने के कारण जीत की दहलीज़ पर पहुंचकर विजेता बनने से वंचित रही, लेकिन अपने प्रदर्शन से पूरे सारंगढ़ का दिल जीतने में कामयाब रहे। वही नगरपालिका की टीम 3 विकेट से विजेता साबित हुवी।शिक्षा विभाग के चित्रसेन प्रधान मैन ऑफ द सीरीज़ चुने गये।

टीआई और एसडीओपी की जोड़ी नम्बर 01-
सारंगढ़ में अगर जनता की मानें तो वर्तमान समय मे थाना प्रभारी विवेक पाटले के आते ही सारंगढ़ पुलिस के काम करने का अंदाज ही बदल गया है। पहले जहां लोग पुलिस के नाम से भय खाते थे और अपने ऊपर हो रहे अपराध को भी पुलिस के समक्ष पेश करने से कतराते थे वहीं अब विवेक पाटले के आते ही एकाएक पुलिस को अपना सुरक्षा कवच समझने लगे हैं। विभागीय मैच के दौरान जिस तरह पुलिस अन्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मित्रवत व्यवहार औऱ अपनेमन से सभी मैच आयोजित किये समस्त विभाग के कर्मचारी पुलिस विभाग को साधुवाद देते नज़र आ रहे हैं। और वर्तमान में एसडीओपी प्रभात पटेल औऱ थाना प्रभारी विवेक पाटले की जोड़ी पूरे प्रदेश में नम्बर 01 की जोड़ी कही जाये तो भी अतिषन्योक्ति नही होगी।

आयोजन रहा पूर्णतः सफल-
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सारंगढ़ पुलिस द्वारा आयोजित विभागीय क्रिकेट मैच पूरी तरह सफल रहा। टीकाराम खटकर,जयराम साहू सौरभ यादव, शुभम, नावेद(बोतु), अश्वनी चंद्रा सहित कइयों ने दिन रात एक करके इस मैच का आयोजन कराया था। सभी विभाग ने आयोजन समिति को धन्यवाद प्रेषित किया।समापन के अवसर पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण मालाकर,गौ सेवा सदस्य पुरुषोत्तम साहू, एसडीओपी प्रभात पटेल,थाना प्रभारी विवेक पाटले,आयोजन समिति के समस्त सदस्य सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
