गारे पेलमा कोल खदान व JPL तमनार के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा….चक्का जाम कर सड़क पर बैठ ग्रामीण…..
रायगढ़: कोल खदान गारे पेलमा IV/2,IV/3 की ब्लास्टिंग तीव्रता एवं JPL द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण के विरोध में लिबरा के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। पीड़ित ग्रामीण आज सुबह 9 बजे से चक्का जाम कर सड़क पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों के द्वारा ज्ञापन के जरिये समस्या की जानकारी प्रशासन को दी गई थी, परंतु आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं होने के कारण मजबूरन ग्रामीण अब सड़क पर उतर आए है।
ये है समस्या-
तमनार क्षेत्र के लिबरा निवासी पीड़ितों का कहना है कि गांव के समीप ही गारे पेलमा 4/2 व 4/3 कोल खदान स्थित है। जहां कोयला खोदने के लिए ब्लास्टिंग की तीव्रता इतनी ज्यादा है कि इससे घर और मकान क्षतिग्रस्त होने लगे हैं। घर के दीवारों में दरारें आने लगी है। जिससे पीड़ित ग्रामवासी भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।

SECL प्रबंधन को दी गई थी सूचना-
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि पूर्व में समस्या की जानकारी SECL प्रबंधन को दी गई थी, परंतु उनके द्वारा कोई पहल नहीं की गई।

JPL तमनार कर रहा गाड़ियों में ओवरलोड परिवहन- ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि जेपीएल तमनार द्वारा गाड़ियों में ओवरलोड भरकर परिवहन कराया जा रहा है। जिससे जेपीएल तमनार से खदान तक फ्लाईएस गिराते हुए गाड़ियां फर्राटे भर रही है। जिससे क्षेत्रवासियों को सड़कों पर धूल फांकना पड़ रहा है।

14 फरवरी तक का दिया गया था अल्टीमेटम-
पीड़ित ग्रामीणों के द्वारा 14 फरवरी तक समस्या का निराकरण के लिए अल्टीमेटम दिया गया था। उनके द्वारा कहा गया था कि अगर दिए गए समय तक समस्या का समाधान नहीं होता है तो पीड़ित ग्रामीण 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन हेतु बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
