वेतन विसंगति को लेकर फिर होगा बड़ा आदोलंन…! एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति के मुददे को भटकाना चाहती है राज्य सरकार.?
रायपुर__ छ ग आम शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप लहरे बताया की प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक विगत 23 वर्षो से वेतन विसंगति की समस्या से पीडि़त है! छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले राजधानी रायपुर में अठारह दिनों तक अनिश्चित कालिन आंदोलन को प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अशवासन पर नि शर्त वापस लिया गया लेकिन आज तक वेतन विसंगति दूर न कर शिक्षक एवं प्रधान पाठक के पदों पर पदोन्नति करने का लाली पाप दिखाया गया ! पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्धारित समय 31 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक किया गया ! जो कि शिक्षा विभाग निर्धारित समय पर पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण नही कर पाया जिससे प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों में भारी जन आक्रोश ब्याप्त है! माननीय मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बघेल जी के आदेशानुसार 90 दिनों की कमेटी गठित की गई थी ! कमेटी के रिपोट पर सरकार द्वारा अभी तक निर्णय नहीं लिया गया |जिससे प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक चितिंत है! छ ग आम शिक्षक संघ आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
