भारतमाता चौक में पुलवामा के वीर शहीदों को दिया गया श्रद्धांजलि
सारंगढ–दिनांक 14/2/23को शाम भारतमाता चौक में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी 2019 आज ही के दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए हमारे भारतमाता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।पूरी दुनियाभर में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे यानि प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन भारत के इतिहास में 14 फरवरी का दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया और नम आंखों से दो मिनट का मौन धारण किया गया।ठीक आज ही के दिन तीन साल पहले सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकियों के हमले ने पूरे देश की आखें नम कर दी थी। जिसके बाद 14 फरवरी के दिन को काला दिवस का नाम दिया गया।
दरअसल,14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर राज्य के पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद नाम के एक आतंकी संगठन ने विस्फोटक से लदे वाहन से भारतीय सीआरपीएफ के जवानों की बस को टक्कर मार दी थी। इस टक्कर के बाद एक जोरदार धमाका हुआ और बस में रहे सभी सैनिक शहीद हो गए। इस भयंकर हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान धरती माता की गोद में समा गए। जिन्हें आज पूरा भारतदेश इस काले दिन को यादकर 14 फरवरी के दिन हम सभी पुलवामा शहीद दिवस के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित कर याद करते हैं। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जुगल केशरवानी, जगन्नाथ केशरवानी, सांसद प्रतिनिधि भुवन मिश्रा,रिंकू तिवारी अध्यक्ष नगर मंडल,अमित अग्रवाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, अजय गोपाल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,रवि तिवारी मीडिया प्रभारी,पार्षद सत्येंद्र बारगाह,युवा मोर्चा से राजा गुप्ता जिला उपाध्यक्ष,सूरज गुप्ता महामंत्री,दिलीप साहू,विकास यादव,अक्षत स्वर्णकार सहित सभी भाजपा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
