रायगढ़/ केजी कॉलेज के छात्रों ने आनलाईन परीक्षा की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन.. जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के छात्रों ने लगाए नारे….

रायगढ़ । एनएसयूआई के छात्रों ने केजी कॉलेज परिसर में ऑनलाइन एग्जाम की मांग पर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ता सहित बीएससी, बीए, बी कॉम सभी डिपार्टमेंट से 5 वें सेमेस्टर के छात्र शामिल रहे। कॉलेज के छात्रों ने घंटों कॉलेज के बाहर विरोध जताते रहे। छात्रों ने जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के नारे लगाए।

छात्रों का कहना है कि कॉलेज में निर्माण कार्य के चलते छात्रों का पढ़ाई प्रभावित हुआ है। वहीं आनलाइन पढ़ाई की वजह से तैयारी भी ठीक से नहीं हो पाई है। छात्रों का कहना है कि हमारी पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई गई है। यदि परीक्षा ऑफलाइन की जाती है तो यह छात्रों के साथ गलत होगा। प्रदर्शन के बाद छात्रों ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन लिया कलेक्टर ने इस संबंध में युनिवर्सिटी में बात करने का आश्वासन दिया। छात्रों ने कहा मांग पूरी नहीं होने पर यूनिर्वसिटी जाकर धरना दिया जाएगा।



- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

