रायगढ़:-निर्माणाधीन 2 मंजिला इमारत ढहने से कथावाचक की मौत…एक घायल…

IMG-20220213-WA0001-780x470.jpg

रायगढ़/ जिले के तमनार थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां 2 मंजिला इमारत ढहने की वजह से कथा वाचक की मौत हो गई है, तो वहीं एक अन्य घायल हो गया है। घटना कल देर शाम 6:30 तमनार क्षेत्र के ग्राम नागरामुड़ा में हुई है। सूचना के बाद तमनार पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से 4 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जेसीबी के द्वारा मलबे के नीचे दबे कथावाचक को बाहर निकाला गया।

मामा भांजा और मिस्त्री गए थे अपने निर्माणाधीन मकान को देखने–

तमनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेश महापात्रा और संतोष कुमार मिश्रा निवासी कसडोल दोनों मामा भांजे हैं। जो नागरामुड़ा में इन दिनों दो मंजिला इमारत का निर्माण करवा रहे थे। कल दूसरे तल्ले की ढलाई हुई थी। ढलाई हो जाने के बाद सभी मजदूर निर्माण स्थल से चले गए थे। तभी मुआयना करने के लिए योगेश महापात्रा, संतोष कुमार और मिस्त्री चतुर्भुज मिर्धा निवासी मोहलाई मौके पर पहुंचे थे।

तीनों नीचे जमीन लेवल पर खड़े थे। जिसमें योगेश महाराज और मिस्त्री चतुर्भुज मिर्धा तल्ले के नीचे कमरे के अत्यधिक अंदर की ओर थे। संतोष मिश्रा कुछ दूरी पर खड़ा था। तभी अचानक ढलाई हुए सेकंड फ्लोर का शेटरिंग प्लेट एकाएक कर भरभरा कर गिरने लगा। जिसे दूर में खड़े संतोष मिश्रा देख लिया और भागो भागो करके चिल्लाने लगा। आवाज सुन मिस्त्री चतुर्भुज मिर्धा मलबे में दबने से पहले बाहर निकल आया, जिन्हें हल्की-फुल्की चोट आई है। वही योगेश महापात्रा भागने में नाकाम रहे, इस वजह से वे मलबे के नीचे दब गए।

4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल पाए बाहर–

मिली जानकारी के अनुसार कल मलबा गिरने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों व जेसीबी की सहायता से मलबे को हटाया गया। 4 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद योगेश महापात्रा को बाहर निकाला जा सका। मलबे से बाहर निकालने के बाद योगेश महापात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Recent Posts