सारंगढ़/कोसीर: चुनावी हार से बौखलाये 5 लोगों ने किया वैवाहिक कार्यक्रम में गाली-गलौच और मारपीट…! सरपंच,पंच,ग्रामीणों समेत जिला पंचायत सदस्य वैजंती नंदराम लहरे ने की थाने में लिखित शिकायत….
रायगढ़। चुनावी रंजिश के लाखों प्रकरण देश मे आये दिन सुर्खियों में रहते हैं। बहुत कम व्यक्ति ही हार को पचा पाते हैं, जबकि अधिकतर मन मे दुर्भावना लिए खुन्नस निकालने मौके की तलाश में रहते हैं। अगर उक्त चुनाव पँचायत या वार्ड स्तर की हो तो कटुता अधिकतम देखी गयी है। कुछ ऐसा ही घटना कोसीर थाने के अंतर्गत घटित हुवा है,जहां चुनावी हार से दुर्भावनाग्रस्त कुछ लोगों ने वैवाहिक कार्यक्रम में विघ्न पहुंचाते हुवे अश्लील गाली-गलौच और मारपीट की है।
क्या है पूरा मामला-
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-07 बैजन्ती लहरे पति नंदराम लहरे निवासी ग्राम भांठागांव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है
कि दिनांक 20/01/2022 को ग्राम पंचायत भांठागांव में पंचायत उप चुनाव हुआ था, जिसमें सरपंच पद हेतु वैजंती लहरे की बहन पूजा लहरे और मीना लहरे के मध्य सीधा चुनावी टक्कर था जिसमे पूजा लहरे विजयी हुवी थी। जिससे प्रेमचंद लहरे के मन मे खुन्नस था और वो इस हार से बौखलाया हुवा था, ज्ञात हो मीना लहरे प्रेमचंद की
की सगी बड़ी भाभी है। उक्त उप चुनाव में मीना लहरे के हारने के पश्चात से प्रेमचंद लहरे, कुलदीप सिंह खूटे, संदीप बनज, लोकेश वनज एवं अजय बनज सरपंच पूजा लहरे एवं वैजंती लहरे परिवार से रंजिश रखे हुये थे और बदला लेने के फिराक में थे।
दिनांक 06/02/2022 को रामनरेश सुमन आत्मज फादिल
सुमन निवासी ग्राम भांठागांव के घर में विवाह कार्यक्रम था। जिसमे अभय बनज, लोकेश बनज, और संदीप बनज बारती आये लोगों के साथ गाली गलौच एवं मारपीट किये। उक्त कार्यक्रम में वैजंती लहरे अपने परिवार के साथ भी शिरकत करने वाली थी
किन्तु उक्त घटना की जानकारी होने के पश्चात विवावह कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हूई। जिला पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया है कि यदि उक्त विवाह कार्यक्रम में वो सपरिवार उपस्थित रहती तो निश्चित ही उक्त अनावेदकगण उनके और उनके परिवार के साथ मारपीट लड़ाई झगडा करते।
शराब, गांजे, सट्टे और गुंडागर्दी का भी लगाया गम्भीर आरोप-
पुलिस को लिखित आवेदन में जिला पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुवे कहा कि अभय बनज,
लोकेश बनज, एवं संदीप बनज हमेंशा शराब गांजा के नशे में रहते है और सट्टा जुआ खेलते एवं खेलातें है और देशी कट्टा के साथ 20 से 25 लडको के भांठागांव हाई स्कूल के पास तथा अम्बेडकर चौक कोसीर में गंभीर अपराध करने के फिराक में घुमते रहते है, ये सभी कुलदीप सिंह खुंटे एवं प्रेमचंद लहरे के संरक्षण में कभी भी गंभीर अपराध कारित कर सकतें है, अनावेदक प्रेमचंद
लहरे द्वारा ग्राम पंचायत भवन भांठागांव में अवैध रूप से बल पूर्वक कब्जा किया गया है तथा पंचायत भवन में अनावेदक प्रेमचंद लहरे सहकारी सोसायटी दुकान का अवैध रूप से संचालित कर रहा है।
उक्त चुनावी रंजिश की वजह से जिला पंचायत सदस्य के साथ सरपंच, पंच,और चुनाव में पूजा लहरे को सपोर्ट करने वालों को भय है कि उक्त अनावेदकगण एवं उन्हें तथा उनके परिवार वालों के साथ कोई संगीन घटना कारित न कर दें। साथ ही यह भय भी सता रही है कि साथ राह चलते या पंचायत बैठक में या ग्राम सभा में कोई संगीन घटना कारित न कर दें। दिनांक 06-02 2022 को
अनावेदक अभय बनज, लोकेश बनज एवं संदीप बनज के द्वारा ग्राम पंचायत भाठागांव
के पंच पर जानलेवा हमला किया गया जिससे पंच दयाराम
लहरे के सिर में गंभीर चोंट आया है। अतः जनपद सदस्य समेत सभी को भय है कि उक्त अनावेदकगण उन्हें और उनके परिवार को कोई गम्भीर क्षति पहुंचाने के लिए कोई गम्भीर घटना घटित न कर दें। इसलिए सभी ने थाना प्रभारी को कठोरतम कार्रवाही करने हेतु निवेदन किया है।
जांच के बाद होगी उचित कार्रवाही- थाना प्रभारी जयमंगल पटेल
कोसीर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया है। जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
