सारंगढ़ ब्रेकिंग: आदर्श ग्राम पंचायत योजना के साथ ही अन्य योजनाओं में खुलकर हो रहा भ्रस्टाचार….! सारंगढ़ जनपद के इस पंचायत में कागजों में निर्माण कार्यों को दर्शित कर लाखों का हो रहा आपसी बंदरबाट?

रायगढ़ । सारंगढ़ ब्लाक के साथ ही पूरे प्रदेश के ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत अनूसूचित जाति बाहुल्य ग्राम पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिसमें सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के चिन्हित ग्राम पंचायतों में लगभग चालीस से पचास लाख रुपए की स्वीकृति सारंगढ़ ब्लाक के एस सी बाहुल्य पंचायतों को प्रदाय किया गया है लेकिन यह विडंबना है ही कि पूरे जिले के जनपदों में में सारंगढ़ जनपद में कागजों में निर्माण कार्यों को दर्शित कर लाखों का वारा न्यारा करने में माहिर सारंगढ़ ब्लाक के सरपंचों के ऊपर आज पर्यन्त ठोस कार्रवाई नहीं हो रहा परिणाम स्वरूप सारंगढ़ ब्लाक में शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद ना तो भ्रष्टाचार में कोई कसर नहीं छोड़ी गई ना ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई । बहरहाल प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत यूं तो सारंगढ़ ब्लाक के क ई पंचायतों में लाखों रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए हैं जिसमें संबंधित सरपंच सचिव के साथ ही योजना से जुड़े सब इंजीनियर जनपद के अधिकारी कर्मचारी के द्वारा अंधा बांटे रेवड़ी की तर्ज पर संबंधित पंचायत को चेक जारी किया जा रहा है ।
ताजातरीन मामला सारंगढ़ ब्लाक मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत पचपेड़ी का है जहां विगत वर्ष स्वीकृत किए कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया वो साथ ही प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में शामिल ग्राम पंचायत पचपेड़ी में अन्य क ई योजनाओं में भी जमकर फर्जी तरीके से कार्यों को संपादित कर लाखों का वारा न्यारा करने का मामला प्रकाश में है जिसमें विगत वर्ष स्वीकृत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत छोटे बच्चों के लिए जीम कामन सर्विस सेंटर लाईब्रेरी भवन के साथ ही वर्मी कम्पोस्ट ठोस अपशिष्ट पदार्थों के अलावे सी सी रोड के लिए लाखों रुपए की स्वीकृति प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के साथ ही अन्य योजनाओं के तहत पचपेड़ी पंचायत में स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें कुछ निर्माण तो स्वीकृति के बाद से ही अब तक शुरू ही नहीं की गई तो वहीं कराए गए कार्यों में भी सरपंच सचिव के द्वारा मापदंडों को ताक में रखकर संपन्न कराया गया है जिसमें संबंधित सरपंच सचिव के द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी को कमीशन रूपी सहयोग देकर आदर्श ग्राम योजना के साथ ही अन्य योजनाओं में मनमाने ढंग से कार्यों को अंजाम दिया गया है।
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत स्वीकृत सी सी रोड में भी अनियमितता । ग्राम पंचायत पचपेड़ी में उक्त योजना के तहत झरिया पारा से उलखर रोड को जोड़ने के अलावे बबली तालाब के पास सीमेंट क्रांकिट सड़क के लिए पांच पांच लाख रुपए की स्वीकृति प्रदाय किया गया था जिसमें में एक रोड ही पूर्ण हो पाया है जबकि डबरी तालाब की सी सी रोड का निर्माण अब तक अधर में लटका हुआ है अन्य योजनाओं की तरह पचपेड़ी पंचायत सरपंच सचिव के द्वारा प्राधिकरण के तहत स्वीकृत किए गए विकास कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है ।
क्या होगी कार्रवाई –
सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में शासन के द्वारा गांवों में लाखों करोड़ों की राशि जारी किया जा रहा है जिसमें आदर्श ग्राम पंचायत योजना के साथ ही कई योजनाओं के तहत निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है जिसमें सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में खासकर अनुसुचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है जहां उक्त योजना के तहत संबंधित पंचायतों को चालीस चालीस लाख रुपए की स्वीकृति प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत दी गई है जिसमें पचपेड़ी पंचायत के द्वारा बिना कार्य संपन्न तो दूर शुरू करने के पहले ही कई कार्यौं की अग्रिम के साथ आधे से अधिक राशि का भुगतान हो चुका है जिसमें क्या होगी कार्रवाई।
क्या कहते है जनपद सीईओ अभिषेक बनर्जी-
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के साथ ही कोई भी योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों के लिए संबंधित पंचायत को अग्रिम राशि का भुगतान किया जाता है बावजूद इसके अग्र संबंधित पंचायत के सरपंच के द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है या फिर आधे अधूरे कार्य कराए गए है तो नोटिस जारी कर जांच शुरू करने के साथ ही कार्रवाई की जाएगी ग्राम पंचायत पचपेड़ी के निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी लूंगा जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी।
संबंधितों से जानकारी ले ने के बाद ही कुछ कह सकता हूं- रामलाल जायसवाल (प्रभारी पंचायत निरीक्षक जनपद पंचायत सारंगढ़)-
सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र बड़ा है हर विभाग को लेकर कई योजनाओं के साथ ही व्यवस्था अनुरूप कार्यों को किया जा रहा है जिसमें पचपेड़ी पंचायत के संबंध में संबंधितों से जानकारी ले ने के बाद ही कुछ कह सकता हूं ।
रामलाल जायसवाल प्रभारी पंचायत निरीक्षक जनपद पंचायत सारंगढ़
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025

