शादी के बाद भी प्रेमी के पास जाती थी युवती, पता चलने पर पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानकर आपकी भी कांप उठेगी रूह..

बेतियाः- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया बड़ी नहर से बरामद अज्ञात युवती के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतिका युवती के पिता ने ही उनकी हत्या की थी। शादी के बाद भी युवती प्रेमी के पास चली जाती थी। इसी वजह से पिता ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी पिता बैरिया थाना क्षेत्र के कोहड़ा भवानीपुर निवासी प्रेम राम को गिरफ्तार कर ली है। जबकि घटना में शामिल प्रेम का पुत्र अनिल राम और भतीजा बिट्टू राम फरार हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि मृतिका सुगिया का पड़ोस के गांव के एक दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ प्रेम था। पूर्व में उसके साथ वह घर से भाग चुकी थी। इसके बाद स्वजनो ने उसकी शादी नेपाल में कर दी। वह अपने ससुराल से भागकर फिर प्रेमी के पास आ गई। प्रेमी उसे लेकर संतघाट के एक लॉज में रखा। लेकिन जानकारी होने पर लॉज के संचालक ने उसे निकाल दिया। प्रेमी उसे अपने घर लेकर गया। लेकिन हिंदू लड़की होने के कारण प्रेमी की मां उसे घर में रखने से इंकार कर दी। तब वह फिर मायके आ गई।
मायके वालों ने उसे ससुराल भेज दिया। वह दुबारा ससुराल से भाग कर बेतिया बस स्टैंड में पहुंची। बस स्टैंड में अकेली युवती को भटकता देख वहां की एक महिला उसे आश्रय दी और उसके मायके वालों को सूचना दी। सूचना पर पिता प्रेम राम, भाई अनिल राम चचेरा भाई बिट्टू राम वहां पहुंचे। महिला से सुगिया को लेकर घर लाने की बजाय सनसरैया नहर के पास ले गए। उसके चाल चलन से अजीज आ चुके पिता और भाइयों ने उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। सुगिया के झोले को भी शव के समीप ही फेंका और सभी घर लौट आए।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

