जैजैपुर विधानसभा से बसपा के तेजतर्रार विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के अनुशंसा से विभिन्न निर्माण कार्यों की लागत राशि 18 करोड़ 89 लाख 22 हजार रू के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन का संपन्न हुआ
जितेन्द्र तिवारी
बिर्रा:- जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केशव प्रसाद चंद्रा का प्रथम नगर आगमन होने पर बाजार चौक के पास बैंड-बाजा आतिशबाजी के साथ फूलमाला से विधायक केशव प्रसाद चंद्रा, महेंद्र चन्द्रा, राधेश्याम चन्द्रा सहित अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया स्वागत से विधायक चंद्रा अभिभूत होकर सभी जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा विधायक पैदल अपने काफिला से सभी लोगों का अभिवादन कर रहे थे । जगह जगह विधायक का स्वागत का दौर चलता रहा इसके बाद विधायक ने मां चण्डी देवी का पूजा अर्चना कर मां चंडी देवी मंदिर में सामुदायिक भवन के लिए भूमिपूजन का शुभारंभ किया। उसके बाद पुलिस थाना के पीछे पानी टंकी पाईप लाईन विस्तार 3 करोड़ 63लाख 61हजार रू बिर्रा हसौद डभरा हसौद छपोरा बरेकेल मार्ग डामर नवीनीकरण 13करोड़ 99लाख61हजार रू जय मां चण्डी परिसर में सामुदायिक भवन 5 लाख रू कहरापारा में सामुदायिक भवन 5लाख रू संजयनगर में पटेल समाज 6 लाख रु का भूमिपूजन कार्यक्रम जैजैपुर बसपा विधायक केशव प्रसाद चंद्रा सरपंच श्रीमती शशि नंदलाल चौहान श्रीमती पीली एकादशियां साहू, (देव ब्रत आदित्य प्रदेशाध्यक्ष कहरा समाज), विजय बहादुर सिंह, महेंद्र चन्द्रा, राधेश्याम

चन्द्रा,बेदराम खुंटे , आरती धीवर की उपस्थिति में पं जितेंद्र तिवारी चित्र भानु पाण्डेय ने मंत्रोच्चार के साथ कुदाली चलाकर नींव रखी गई। विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात दीवान मुहल्ला में रामसप्ताह परिसर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कहा कि आज आपके स्वागत से मै इतनी अभिभूत हो गया हूं कि आज तक मेरे जीवन में ऐसा स्वागत नहीं हुआ है इसके लिए सभी बिर्रा जनता जनार्दन का हृदय से आभार व्यक्त किया विधायक केशव ने आगे कहा कि मैं एक किसान बेटा का पुत्र हूं और मैंने किसानों के दुखदर्द को मैंने काफी नजदीक से देखा हूं आप अपने मत का सही उपयोग करके और जो आपके विकास का कार्य करता है उन्हीं को अपने नेता का चुनाव करें जो आपके हर दुख और ग्राम के विकास के लिए काम आ सके ऐसे ही एक जनप्रतिनिधि का चुनाव करें आपके हक और अधिकार के पैसा को आपके पास लेकर देने को आया हूं ताकि इस ग्राम का विकास उत्तरोत्तर गति से विकास हो सके आज इस विकास की कड़ी में सभी को पेयजल आपूर्ति करने के लिए 1लाख 68हजार लीटर पानी टंकी से पानी की आपूर्ति की जाएगी साथ ही 60करोड रू का विकास कार्य की स्वीकृति जल्द मिलेगी और जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र को 2सौ 50करोड़ रू का पेयजल आपूर्ति के लिए राशि स्वीकृत हुआ है आज मंच के माध्यम से घोषणा करता हूं कि आगामी विधानसभा बजट में बिर्रा को उपतहसील का दर्जा देने एवं रामसप्ताह परिसर में मंच निर्माण करने की विधिवत घोषणा किया । साथ ही धीवर मुहल्ला में सामुदायिक भवन एवं केशरवानी समाज के लिए सविस्तार सामुदायिक भवन की मांग विधायक को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम को सरपंच श्रीमती शशि नंदलाल चौहान कहरा समाज प्रदेशाध्यक्ष देवब्रत आदित्य, मरार समाज से सौखीलाल पटेल, जय मां चण्डी विकास समिति के अध्यक्ष गोर्वधन देवांगन ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जितेंद्र तिवारी ने किया। अंत में आभार प्रर्दशन विधायक प्रतिनिधि सद्दाम ने किया। इस मौके पर सम्मेलाल यादव, दिनेश थवाईत, मनबोध पटेल, पप्पू देवांगन बजरंग साहू, धनीराम पटेल, श्याम लाल, जगराम पटेल रसाराम रामप्रसाद रामाधार पटेल लखनलाल तेरस कश्यप श्रवण कश्यप लच्छनाथ देवांगन संजय गोर्वधन देवांगन डांस राजू बुद्धेश्वर कश्यप खदाकहार, ध्रुव कहार, अमन आदित्य, कमला प्रसाद, संतोष, अशोक कहार, मोहित, सुरेश कुमार तरूण कहार जितेंद्र चन्द्रा रमेश चन्द्रा सोनाऊपटेल मनहरण चन्द्रा भगवान दास रामनरेश चन्द्र कुमार सुजीत खैरवार सालिकराम महेंद्र पाल दिलीप भावे एसडीओ केके सरल ठेकेदार संजय केडिया महेंद्र अग्रवाल रितेश अग्रवाल आनंद जयपुरिया के अलावा भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।

पांच महिला समूह को जनसंपर्क राशि का चेक वितरित विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने आज आरती बंजारे कीर्तन मण्डली को 3000रू सतबाई बघेल रोशनी महिला स्व सहायता समूह 3000रू, सुनीता कर्ष अन्नपूर्णा महिला स्वसहायता समूह को 3000रू, सविता राधाकृष्ण महिला स्व-सहायता समूह 3000रू विमला चौहान जयलक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह को 3000रू को विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने चेक वितरण किया गया।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
