सारंगढ़: शराब परिवहन करते पकडा गया आरोपी…40 लीटर महुआ शराब की जप्ती, डोंगरीपाली पुलिस की कार्रवाई….
रायगढ़ । दिनांक 28.01.2022 को अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करते हुये डोंगरीपाली टीआई जितेन्द्र एसैया द्वारा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के कारोबार में सक्रिय आरोपी को शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया है । टीआई एसैया को सूचना मिली थी कि ग्राम घोघरा का डोलामड़ी चौहान क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बेचता है, आज भी महुआ शराब लेने कांवर लेकर निकला है, सूचना पर स्टाफ के साथ सोनबला चौक मेन रोड़ पर नाकेबंदी किया गया शाम करीब 17.00 बजे आरोपी को कांवर में शराब लेकर आते हुये स्टाफ पकड़े । आरोपी डोलामडी चौहान उम्र 38 वर्ष सा. घोघरा थाना डोंगरीपाली के कब्जे से 40 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती की गई है । आरोपी पर थाना डोंगरीपाली में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया है । कार्रवाई में टीआई जितेन्द्र एसैया के साथ प्र.आर. 40 हीरालाल तिवारी, आर.1119 विशाल यादव, 968 जगजीवन जोल्हे, 1031 जयमन एक्का शामिल थे ।

- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
- सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान.. - January 30, 2026
