बिग ब्रेकिंग: घोषणा के छह माह बाद बना सारंगढ़ जिले के लिए सेटअप….! अफसरों समेत 108 कर्मचारी संभांलेंगे नए जिले का काम…पढ़िए पूरी खबर

सारंगढ़। बीते साल 15 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल ने सारंगढ़ को पृथक जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही नए जिले के बंटवारे को लेकर विरोध की स्थिति है। सरिया बरमकेला के लोगों ने सारंगढ जिले में नहीं जाने की मांग को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी।
छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले से अलग होकर बने नए जिले सारंगढ़ के परिसीमन को लेकर एक ओर जहां विरोध हो रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जिले के लिए सेटअप की तैयारियां शुरु हो गई हैं। जिला प्रशासन ने नए जिले के लिए 108 पदों का सेटअप तैयार किया है। नए जिले के सेटअप में एक कलेक्टर, एक अपर कलेक्टर, एक संयुक्त कलेक्टर सहित चार डिप्टी कलेक्टर होंगे। अक्षीक्षक व अऩ्य पदों को मिलाकर 108 पदों का सेटअप तैयार किया गया है। जिला प्रशासन ने राज्य शासन को इसे अनुमोदन के लिए भेजा है। ऐसे में परिसीमन में किसी तरह का फेरबदल होगा इसकी कम संभावना है। हालांकि स्थानीय विधायक सहित सरिया बरमकेला और बिलाईगढ के लोगों को भी नए परिसीमन में फेरबदल की आस है। दरअसल बीते साल 15 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल ने सारंगढ़ को पृथक जिला बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद से ही नए जिले के बंटवारे को लेकर विरोध की स्थिति है। सरिया बरमकेला के लोगों ने सारंगढ जिले में नहीं जाने की मांग को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इधऱ बिलाईगढ के लोगों ने भी बंटवारे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कराई है। इन सबके बीच नए जिले के लिए सेटअप की तैयारी शुरु हो गई है। जिला प्रशासन ने पूर्व में अनुमोदित नख्शे के आधार पर ही 108 अधिकारी कर्मचारियों का सेटअप तैयार किया है। नए सेटअप में जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के लिए सारंगढ को प्रस्तावित किया गया है। कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, अधीक्षक सहित अधिकारी कर्मचारियों के वेतन पर 27 लाख 2 हजार 368 रुपए प्रस्तावित है। फिलहाल नए जिले में रायगढ़ जिले के अधिकारी कर्मचारियों को लेकर ही काम शुरु किया जाएगा। कलेक्टर का कहना है कि कलेक्टर या ओएसडी की ऩियुक्ति अब शासन स्तर पर होगी। इधर मामले में विधायक प्रकाश नायक का कहना है कि जिले के बंटवारे को लेकर सारंगढ बरमकेला सहित बिलाईगढ के लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। जिस पर शासन सुनवाई कर जल्द फैसला लेगा। विधायक का कहना है कि नये जिले के गठऩ में थोड़ी देरी तो होती है लेकिन शासन ने सेटअप तैयार कर लिया है। जल्द ही जिला अस्तित्व में आ जाएगा।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

