बालिका दिवस पर “पावना मुहिम” के अंतर्गत “माहवारी स्वच्छता अभियान” चलाकर किया गया जागरूक…जिले के 774 ग्राम पंचायतों में चलाया गया यह अभियान…

IMG-20220125-WA0037.jpg

रायगढ़ जिले को पूर्ण रूप से माहवारी स्वच्छता युक्त जिला बनाने के लिए रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में पावना मुहिम चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत जिले के सभी 774 ग्राम पंचायतों में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन तथा सभी किशोरी बालिकाओ महिलाओं को माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड उपयोग तथा इसका उचित निपटान व माहवारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखने और अस्वच्छता से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में घर घर व आँगनबाड़ी,स्कूलों में जा कर पावना माहवारी स्वच्छता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है!स्व सहायता समूह की महिलाये जब घर घर पावना की प्रचार प्रसार करने के लिए जाती है तो अक्सर यह सुनने में आता है कि कई महिलाये माहवारी के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती है और वह उसी कपड़े का उपयोग बार बार करती है और उस कपड़े को न तो धूप में सुखाती और न ही उसे जल्दी बदल पाती है उस स्थिति में उस कपड़े पर कई सारी वैक्टरिया उत्पन्न हो जाता जिसके चलते उस महिला को सर्वाइकल कैंसर तथा बच्चादानी खराब होने का 100 % खतरा बढ़ जाता है ऐसे स्थिति हो जाने पर उस महिला की बच्चादानी को बाहर निकाल दिया जाता है या उस महिला को गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के कारण उसकी मौत हो जाती है !
इस समस्या को रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने गंभीरता से लिया और 2 जनवरी 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के करमलो से पावना मुहिम लॉन्चिंग किया गया जिस मुहिम को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए कु.मोनिका इजारदार को नोडल बनाया गया और धरमजयगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत खम्हार व ग्राम पंचायत चपले ब्लाक खरसिया में बैंडिंग यूनिट मशीन लगाया जिसमें चयनित समूह जिसे पावना के तहत सेनेटरी पैड खरीदी बिक्री करने व इसका प्रचार प्रसार करने के लिए राशि भी उपलब्ध कराई गई है जो अभी वर्तमान में सभी समुह अपने ग्राम पंचायत के साथ साथ अपने आस पास के साथ ग्राम पंचायतों में जाकर पावना माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में प्रचार प्रसार कर सभी महिला व किशोरीबालिकाओ को माहवारी के दौरान सेनेटरी पैड का उपयोग करने के लिए प्रेरित कर रही है साथ ही सभी ब्लाकों के 10-10 महिला शिक्षिकाओ को भी एकद्विसीय प्रशिक्षण भी दिया गया जो अपने स्कूलो मे भी माहवारी स्वच्छता पावना मुहिम को पाठ्यक्रम में टीचरों द्वारा जोड़ा गया व 1/2घंटे पावना के ऊपर क्लास भी ली जाती है जिसके अंतर्गत व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे मे मिडिल व हाई हायर सेकेंड्री की बच्चियों को इस विषय पर खुल कर चर्चा करने का मौका दिया जाता है . व तमाम तरह की जानकारी जिससे बच्चिया अनभिज्ञ है साथ ही टीचरों द्वारा जानकारी साझा किया जाता है.! और पावना मुहिम को जन जन तक पहुंचाने के लिए माहवारी स्वच्छता गीत “सुनो दीदी सुनो बहना” भी बनाया गया जिसे लिखा और गाया है तुषार चौहान ने जो कि यह रायगढ़ जिले के लिए गर्व की बात है क्योंकि यह गीत माहवारी स्वच्छता पर बना भारत का पहला गीत है इस गीत की लॉन्चिंग रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह जी के करकमलों से किया गया जो “माहवारी स्वच्छता गीत” लिख कर यूट्यूब पर देख सकते है तथा पावना समूह की महिलाओं द्वारा हर महत्वपूर्ण दिवसो पर पावना माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत विविध प्रकार की कार्यक्रमो का आयोजन कर पावना सेनेटरी पैड का प्रचार प्रसार किया जाता है जैसे कि 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किशोरीबालिकाओ द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें जिले के सभी ब्लाकों की
किशोरीबालिकाओ ने अपने अपने ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया तथा गौरतलब हो कि जिले में पावना मुहिम से पहले पूरे जिले भर में 70% महिला सेनेटरी पैड का उपयोग नही कर रही थीं अब पावना मुहिम के सतत प्रचार प्रसार से यह आंकड़ा घट कर केवल 30 % ही रह गई तथा पूर्ण रूप से सेनेटरी पैड युक्त जिला बनने में अग्रसर है

Recent Posts