उत्कृष्ट कार्य के लिए क्रॉप ऑफ द वीक चुने गए जीत लहरे…

IMG-20220124-WA0035.jpg

लिंकेश खूंटे

कोसीर । रायगढ जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा अपने पुलिस विभाग में पुलिस जवानों को उनके कार्यो की सराहना और उनकी अच्छे कार्यों के लिए मनोबल को बढ़वा के लिए दिसम्बर माह से थाना में अच्छे कार्य औऱ उत्कृष्ठ सेवा के लिए उन्हें सराहना करते हुए क्रॉप ऑफ द वीक से सम्मानित किया जा रहा है इसी क्रम में कोसीर थाना के आरक्षक जीतराम लहरे इस सप्ताह के क्रॉप ऑफ द वीक चुने गए हैं । वे पूर्व में रायगढ जूटमिल में थे और वर्तमान 2020 में अभी कोसीर थाने में पदस्थ हैं ।कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्कृष्ठ कार्य के लिए इस सप्ताह जीत राम लहरे को चुना गया है ।उनके सहपाठी साथियों ने बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Recent Posts