सारंगढ़ कोरोना न्यूज़: अगर अपने परिवार से करते हो प्यार तो कोरोना टेस्टिंग से मत करो इंकार… सामान्य सर्दी,खांसी समझकर टेस्ट ना कराना पड़ सकता है भारी,क्योंकि सारंगढ़ में आज 38 व्यक्ति को चपेट में लिया है कोरोना महामारी…..

IMG-20211214-WA0041.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। सर्दी,खांसी को सामान्य समझकर कोरोना टेस्ट न कराना कहीं आपके परिवार के बच्चों और बुजुर्गों की जान पर मत आ जाये। क्योंकि महामारी में कभी भी लक्षणों को नॉर्मल समझना भारी पड़ सकता है। आज स्वास्थ्य विभाग ने रायगढ़ टाईम्स को बताया कि सामान्य शर्दी, खांसी, सरदर्द की शिकायत पर कीच जागरूक नागरिक अपना एंटीजन टेस्ट कराने पहुंचे थे जिनमें कुछ लोगों की रिपोर्ट सकारात्मक अर्थात पॉजिटिव आई है। अतः सर्दी, बुखार को सामान्य समझ कर टेस्टिंग नही कराने वाले कहीं न कहीं अपने परिवार के बच्चों और बुजुर्गों को संकट में डालने का कुप्रयत्न कर रहे हैं। अतः सभी से निवेदन है कि लक्षण दिखाई देने पर तत्काल कोरोना टेस्ट करायें और स्वयं तथा परिवार को सुरक्षित करें।देखें लिस्ट-

Recent Posts