रायगढ़: सहायक शिक्षक के वरिष्ठता सूची में हैं अनेकों त्रुटि…! दावा आपत्ति के बाद भी विभाग को सुध नही..दर्जनों शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…पढ़िए क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी….

IMG-20220118-WA0028.jpg

जगन्नाथ बैरागी।

रायगढ़। कोरोनकाल में रायगढ़ जिले के शिक्षकों ने जिस समर्पण भाव से अपना कर्तव्य निर्वहन किया है वो अपने आप मे अद्वितीय है। लेकिन वही शिक्षक जब खुद की पदोन्नति हेतु हैरान-परेशान भटकें तो जनमानस में गलत मैसेज जाना स्वाभाविक है। उसपर भी जब शिक्षकों द्वारा पूर्व में त्रुटि हेतु दावा -आपत्ति कर दिया गया है फिर भी शिक्षाविभाग कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ जान पड़ता है। जिसे जगाने आज दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर अपनी समस्याओं से विभाग को रूबरू कराया है।

शिक्षकों के आवेदन अनुसार-

शिक्षकों का कहना है कि सहायक शिक्षक (एल.बी.) के
निम्नांकित समस्याओं का समाधान कर वरिष्ठता सूची में संशोधन किया जाये जैसे-

1. शिक्षकों की मांग है कि पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची का निर्धारण प्रथम नियुक्ति तिथि से
किया जाये ना कि स्थानांनरित तिथि से। चूंकि नियमानुसार 01.07.2018 को शिक्षा विभाग में संविलियन हुए सहायक शिक्षक एल.बी. को एक बार
रियायत के तौर पर तीन साल के वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति की कार्यवाही की जा रही है तो इस आधार पर प्रथम नियुक्ति तिथि को वरियता मान्य की जावे।

2. संभाग द्वारा वरिष्ठता सूची का निर्धारण प्रथम नियुक्ति तिथि से
किया गया है ठीक उसी अनुरुप जिला में वरिष्ठता का निर्धारण किया जाये।

3. रायगढ़ जिले अन्तर्गत कुछ वि.ख. में आये स्थानान्तरित स.शि. को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता दिया गया है। एवं कुछ स्थानान्तरित स.शि. को स्थानान्तरित तिथि से वरिष्ठता दिया गया है। अतः प्रथम नियुक्ति
तिथि को आधार मान कर जिला में संशोधित वरिष्ठता सूची जारी किया जाये।

4. शिक्षकों का निवेदन है कि कुछ स.शि. जिनका प्रथम नियुक्ति वर्तमान वि.ख. में ही है और न ही उनका अन्यत्र वि.ख. में स्थानान्तरण हुआ है तो पर भी उनका वरिष्ठता नीचे कम में रखा गया है जो कि पूर्णतः गलत है।

5. जिला एवं संभाग द्वारा वरिष्ठता सूची में मृत शिक्षकों का नाम भी अंकित है जिसे विलोपित कर नवीन सूची जारी किया जाये।
उपकरोक्त बिंदुओं पर पूर्व में भी शिक्षकों द्वारा दावा आपत्ति की गई थी जिसपर कार्यवाही न होते देख आज शिक्षकगण स्वयं उपस्थित होकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं।

क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य-

डीईओ श्री आदित्य ने मीडिया को दिए गये वर्जन में बताया कि वरिष्ठता सूची के सम्बंध में शिक्षकों ने दावा आपत्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमे संविलियन के उपरांत वरिष्ठता सूची के हिसाब से क्रम निर्धारित किया गया था। संविलियन पूर्व की स्थिति हेतु जिला पंचायत से संसोधन कराया जायेगा।

Recent Posts