घरघोड़ा पुलिस को मिली सफलता…चोरी करने वाले दो अपचारी बालकों को किया गिरफ्तार….

IMG-20220115-WA0005-780x470.jpg

रायगढ़/. घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम पतरापाली फगूराम में टंकी निर्माण कार्य के लिए उपयोग में लाये जा रहे सामानों की चोरी करने वाले दो अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज खरसिया निवासी समर प्रताप भदोरिया के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि जल जीवन योजना अंतर्गत पीएचई विभाग घरघोड़ा के ग्राम पतरापाली फागूराम में उच्च स्तरीय पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जहां रखे हुए सामानों को 13 जनवरी की दरमियानी रात कार्यस्थल से कोई अज्ञात चोर बेलचा, तार, क्यूब,सरिया, रिंग को चोरी कर ले गया है।

मामले की शिकायत होने पर घरघोड़ा पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पताशाजी की गई। घटनास्थल पर गांव के लोगों से पूछताछ व बारीकी से छानबीन करने पर कुछ व्यक्तियों को संदेहास्पद स्थिति में देर रात कार्यस्थल पर देखना बताया गया।

02 आपचारी बालकों को विधिवत् हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ किया करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की प्रसादी पुलिस द्वारा की जा रही है। सभी घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

आरोपियों से 03-03 बंडल छड एवं अन्य सामान कुल कीमति 38300रू. को जप्त कर महज 05 घंटे के भीतर अपहृत संपत्ति को बरामद कर आपचारी बालकों को IPC की धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में निरी. अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, सउनि चंदनसिंह नेताम, आर. नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत की विशेष भूमिका रही।

Recent Posts