सिक्ख समुदाय के आराध्य गुरुगोविंद सिंह के बलिदान को यथोचित सम्मान मिला-अंशु टूटेजा प्रधानमंत्री मोदी जी के इस पुण्य कृत्य के लिए सिक्ख समाज हमेशा गौरवान्वित रहेगा…

IMG-20220115-WA0031.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के साहेबजादों की शहीदी को समर्पित करते हुए इस दिन को वीर बाल दिवस से रुप में मनाने वह इस दिन सरकारी छुट्टी का जो घोषणा किया है जो राजपत्र में सम्मिलित कर लिया गया है उक्त घोषणा का स्वागत करते हुए भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक अंशु टुटेजा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने अपना सर्वस्व देश और समाज के लिए बलिदान कर दिया उनके चारो साहिबजादों समेत समस्त परिवार दिसंबर माह में बलिदान हो गया इस बलिदान को जो सम्मान 300 सालो में तथा 10 साल मनमोहन सिंह जी की सरकार में नही मिला सका वह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिलवाया इस फैसले से सिक्ख समाज उनका आभारी है।
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि साहिबजादों की शहादत को याद करने के लिए हर वर्ष 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा इतिहास पढ़ने को मिलेगा छोटी सी उम्र में अपना सर्वस्व कुर्बान करना कोई सिक्ख ही यह सोच सकता है सिक्खों का इतिहास ही बलिदानो के लिए जाना जाता है पूरे देश मे जब भी विपदा आयी सिक्ख समाज हमेशा अग्रणी रहा है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है,प्रधानमंत्री जी की इस घोषणा का भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ ने आभार व्यक्त किया।।।

Recent Posts