बसंतपुर (बिर्रा) महानदी में मकर संक्रान्ति के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं कि लगी रही भीड़

IMG-20220115-WA0029.jpg

जितेंद्र तिवारी

बिर्रा-मकर संक्रांति पर आज श्रद्धालुओं ने बसंतपुर (बिर्रा) के महानदी में सुबह स्नान किया और पूजा अर्चना कर दान किया। विभिन्ना घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही थी। बसंतपुर महानदी के मुख्य घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सुबह 5 बजे से पहुंचना प्रारंभ हो गया था। महानदी के मुख्य मुख्य मार्ग से लेकर नदी तक भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। पुण्य स्नान व दीपदान करने के बाद भक्त पूरे परिवार सहित मकर संक्रान्ति पर्व का आनंद उठाया।

Recent Posts