पन्द्रह लाख की नशीली दवाइयों समेत दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

Screenshot_2022-01-15-15-12-55-69_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12-780x470.jpg

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने नशे के ख़िलाफ़ लंबे समय से एक मुहिम चला रही है। जिसके तहत इस मुहिम को नया नाम और आयाम मिल रहा है। आज “नवा बिहान” मुहिम के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

जिसमें दो नशे के कारोबारियो को धर दबोचा गया है। यह आरोपी अपने पास से ल्यूपिजेसिक बुप्रनोर्फिन इंजेक्शन और अल्पेरोजम टेबलेट नामक नशीली पदार्थो को मार्केट में अवैध तरीके से खपाते थे।

पुलिस ने बताया कि इनमें से मुख्य आरोपी विवेक गुप्ता और सहायक आरोपी श्रवण कुशवाहा जो कि नगर सैनिक है,उसको गिरफ्तार किया गया है। इनमें से मुख्य आरोपी विवेक पहले भी ऐसे मामलों में 9 महीने जेल की हवा खा चुका है।
इनके पास से बरामद नशीली दवायो की कीमत लगभग पंद्रह लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धार 22(C) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Recent Posts