क्रिकेट ब्रेकिंग: टीम इंडिया ने दक्षिण-अफ्रीका को 113 रन से हराकर रचा इतिहास…

Screenshot_2021-12-30-17-01-40-55_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpg

नई दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खौफ के बीच सेंचुरियन के मैदान टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रन से मात दे दी।

मैच में अफ्रीका के सामने 305 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 191 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारत की सेंचुरियन के मैदान पर ये पहली टेस्ट जीत है। जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

चौथी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर 77 रन टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से शमी और बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन के खाते में भी दो-दो विकेट आए। पहले टेस्ट मैच में शमी ने कुल आठ विकेट लिए।

Recent Posts