क्रिकेट ब्रेकिंग: टीम इंडिया ने दक्षिण-अफ्रीका को 113 रन से हराकर रचा इतिहास…
नई दिल्ली। कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खौफ के बीच सेंचुरियन के मैदान टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रन से मात दे दी।
मैच में अफ्रीका के सामने 305 रनों का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 191 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। भारत की सेंचुरियन के मैदान पर ये पहली टेस्ट जीत है। जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
चौथी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर 77 रन टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से शमी और बुमराह ने 3-3 विकेट चटकाए। मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन के खाते में भी दो-दो विकेट आए। पहले टेस्ट मैच में शमी ने कुल आठ विकेट लिए।
Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
