जीवन का प्रत्येक आयाम योग से जुड़ा हुआ है – गगन जयपुरिया…

बिर्रा – पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वाधान में कबीर आश्रम बम्हनीडीह में तीन दिवसीय आवासीय निःशुल्क योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया I शिविर का शुभारम्भ 24/12/21 को विधायक केशव चंद्रा,

जि.पं.सभापति गगन जयपुरिया , ज.पं.उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बावाराम जायसवाल के आतिथ्य में किया गया I योगाचार्य के रूप में शिविर में रामेश्वर सिंह क्षत्रिय , वैद्य सीताराम लटियारे , नानकचंद साहू उपस्थित थे I तीन दिन और सुबह- शाम चलने वाले शिविर में लगभग 100 लोगों ने भाग लेकर योग किया और करीब 60 लोगों ने शिविर में उपस्थित वैद्य से पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया I समापन 27/12/21 को जि.पं.सभापति गगन जयपुरिया , ज. पं. अध्यक्ष प्रतिनिधि बालेश्वर साहू , सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार पटेल के आतिथ्य में संपन्न हुआ I समापन समारोह में सभी ने योग के प्रति अपने – अपने विचार साझा किये . समापन समारोह के मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है I साथ ही साथ उससे हमारे मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है I मनुष्य के जीवन जीने की शैली में सुधार होता है I निराशा और तनाव से मुक्ति मिलती है I कार्य को सुचारू रूप से करने की रूचि उत्पन्न होती है यदि हमारे जीवन में कोई गलत आदत है तो उससे त्याग करने में योग से मदद मिलती है I अब योग केवल भारत के भौगोलिक सीमा के बंधनों में ही नहीं बंधा है योग ने पुरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है I भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी रामेश्वर सिंह क्षत्री ने कहा कि योग मानव संस्कृति का ही एक हिस्सा है यदि हम नियमित रूप से योग करते रहे तो कोई भी बीमारी हमारे आस – पास भी नहीं फटकेगी कोरोना काल ने मानव जीवन में योग की स्वीकार्यता में और वृद्धि की है . तीनो दिवस के शिविर में मदन सिंह राणा , शिव जायसवाल , तुलसी जायसवाल , लखन मुनि साहेब , कृष्णा साहेब , वीरेन्द्र साहू , बरखा वैष्णव , भजोराम चंद्रा, रघुनन्दन पटेल , दुर्गा धींवर , नारायण डड़सेना , अयोध्या डड़सेना ,पवन केशरवानी, जादू जायसवाल, विजय दुबे आदि उपस्थित थे I योग शिविर के आयोजन में नरेंद्र जायसवाल की विशेष भूमिका रही I

- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

