छ. ग. कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ का प्रांतीय बैठक 26 दिसंबर को रायपुर में….कार्यभार ग्रहण एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के विस्तार सहित कृषि अधिकारियों की समस्या एवं समाधान पर होगी चर्चा….

IMG-20211225-WA0038.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायपुर। छत्तीसगढ़ कृषि अधिकारी शासकीय कृषि अधिकारी संघ का प्रांतीय बैठक रायपुर के बूढ़ा तालाब के समीप स्थित कर्मचारी भवन में आयोजित की गयी है।
बैठक का मुख्य उद्देश्य तवः निर्वाचित अध्यक्ष श्री मिथलेश साहू के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही प्रांतीय कार्यकारिणी में विस्तार कर संघ को मजबूती प्रदान करना मुख्य है।
बैठक में प्रदेश के समस्त जिलों से कृषि स्नातक कृषि अधिकारीगण शिरकत करेंगे।
प्रांतीय कार्यकारिणी गठन के पश्चात जमीनी स्तर पर कृषि अधिकारियों को आने वाली समस्याओं को रख-कर उनके समाधान पर चर्चा किया जायेगा। विदित हो कि छ.ग.कृषि स्नातक कृषि अधिकारी संघ कृषि विभाग का सबसे बड़ा संगठन माना जाता है।

मिथलेश साहू के अध्यक्ष बनने पर कृषि अधिकारियों में जगी उम्मीद-

हाल ही में रायगढ़ जिले में पदस्त पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश साहू को कृषि अधिकारीयों ने अपना अध्यक्ष चुना था, तभी से कृषिअधिकारियों में अपने संघ एवं अध्यक्ष के प्रति अपनी मांगों को लेकर नव-जोश का संचार हुवा है। इसलिए 26 दिसंबर का बैठक अपनी अलग अहमियत रखता है।

Recent Posts