सारंगढ़ बाजार चौक में कार और बाइक सवार के बीच जबरजस्त टक्कर…मोटरसाइकिल सवार के पैर और सर में आई गम्भीर चोट…

IMG-20211225-WA0037.jpg

रायगढ़। दिनांक 25-12-2021 दोपहर लगभग 3:00 बजे की है जहां सारंगढ़ के बाजार चौक में स्कॉर्पियो क्रमांक OR15 R 4444 ने अपने तेज रफ्तार की वजह से प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक CG13 AD 0471 अपनी चपेट में ले लिया।
जिसमें मोटरसाइकिल सवार मनीराम वर्मा उम्र 65 वर्ष ग्राम रेंड़ा निवासी स्कार्पियो की टक्कर की वजह से कुछ दुर जा गिरे । जिससे 65 वर्षीय मनीराम वर्मा को सिर तथा पांव में गंभीर चोटें आई।
दुर्घटना उपरांत स्कॉर्पियो ड्राइवर ने मानवता का परिचय देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में मनीराम वर्मा को इलाज हेतु भर्ती कराया गया। घायल मनीराम वर्मा की नाजुक हालत को देखते हुए उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा मनीराम वर्मा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।