आदर्श महिला कॉलेज के एनएसएस शिविर का अमलीपाली में हुआ शुभारंभ अनिका भारद्वाज, गोल्डी नायक, कमल कात निराला चाटू विनोद एवं सरपंच ने किया शुभारंभ

सारंगढ़ / सारंगढ़ के ग्राम अमलीपाली में श्री राम आदर्श महिला महाविद्यालय के द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आज गरिमामई माहौल में शुभारंभ हुआ उक्त अवसर पर बतौर अतिथि श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, गोल्डी नायक महामंत्री जिला कांग्रेस एवं संपादक, राकेश पटेल जेल सम दर्शक कमलकात निराला चाटू पार्षद श्रीमती कुमार यादव सरपंच अमलीपाली भूपेंद्र सिंह ठाकुर आईटी सेल, अश्वनी चंद्रा अधिवक्ता,रमेश खूंटे अनु जाति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष सारंगढ़, विनोद भारद्वाज अनु जाति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष कोसीर,शशी पटेल सरपंच प्रतिनिधि, खेमराज सिदार आदि अतिथि मंच पर आसीन रहे। शुभारंभ के पूर्व अतिथियों ने महात्मा गांधी जी एवं विवेकानंद जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया तत्पश्चात महाविद्यालय के संचालक, प्रोफेसर स्टाफ, एनएसएस के अध्यक्ष और सचिव के साथ छात्राओं ने अतिथियों को पुष्प हार भेंट कर उनका अभिवादन किया। छात्राओं ने शिविर में पहुंचे रमेश ठाकुर सर एवं श्रीमती ठाकुर जी का पुष्प हार पहनाकर अभिवादन किया। महाविद्यालय की छात्रा इंदु चौहान
ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। मंच को सर्वप्रथम राकेश पटेल अधिवक्ता अश्वनी चंद्रा ने उद्बोधन किया और सात दिवसीय शिविर की सराहना की। मंच को बतौर अतिथि गोल्डी नायक नवोदित कर मंचासीन अतिथियों और छात्राओं का अभिवादन करते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना को युवाओं में व्यक्तित्व विशाल विकास के लिए आयोजित किया जाता है यह हर साल 24 सितंबर को सन 1969 को इसकी स्थापना की गई थी, इसके प्रमुख उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है। इसकी मुख्य गतिविधियां शिक्षा साक्षरता स्वास्थ्य परिवार कल्याण स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण सामाजिक सेवा कार्यक्रम महिलाओं की स्थिति में सुधार आपदा राहत सामाजिक बुराइयों के प्रति अभियान योग क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कार्यों को सेवा भाव से कैंप और शिविर के माध्यम से जन-जन के बीच पहुंचाना और इस दिशा में अनुशासित रूप से सकारात्मक कार्य करना है कॉलेज में जैसे एनएसएस शिविर लगता था उनके कार्यक्रमों को देखने हम सभी छात्र जाया करते थे उनके द्वारा शिविर स्थल और गांव में उक्त विषयों पर किए गए कार्यों को देखते थे और जब क्रीड़ा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे बहुत मस्ती से राष्ट्रीय सेवा योजना का हमने अनुभव किया है आप सभी इस दिशा में सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़े आने वाले जीवन में इन कार्यों और उद्देश्यों का आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा मैं महाविद्यालय के संचालक स्टाफ छात्र-छात्राओं का विशेष आभारी हूं विनोद भारद्वाज जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसके पूर्व भी हमारे जिला पंचायत क्षेत्र की स्कूल में एनएसएस शिविर में जाने का अवसर मिला था शिविर के माध्यम से छात्रों में सरवान गणित विकास होता है मंच में आती है नवनिर्वाचित पार्षद कमल का निराला चाटू कि उन्होंने जमकर प्रशंसा की और कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र में हमारा भी चुनाव चिन्ह दो पत्ति छाप था और चाटू भाई भी दो पत्ती छाप से चुनाव जीते है। उन्होंने कहा की प्रोफेसर स्टाफ छात्रों की मेहनत की हम सराहना करते हैं अंतिम में श्रीमती अनीका विनोद भारद्वाज ने कहा कि सभी अतिथियों और छात्राओं का अभिवादन करते हुए कहा की आप सभी को सर्वप्रथम क्रिसमस की शुभकामनाएं आपके द्वारा शिविर में सात दिवस तक जनहित पर्यावरण से जुड़े कार्य किए जाएंगे मैं आप सभी को बधाई प्रेषित करती हूं। मंच का सफल संचालन संजय चंद्रा सर ने किया। उक्त अवसर पर चेयरमेन रमेश सिंह सर, अनीता मेम, प्रियंका मेम, भागीरथी सर, सहसराम सर, कमल कांत यादव सर, संजय सर, अमित सर, नायक सर, संगीता मेम, पूजा मेम, यशोदा मेम, संतोषी मेम, गोपाल सर, छात्रा कु विजया सिंह,सरिता कुमुदनी खुशी, अन्नू, जयंती, रिया, प्रीति, नेहा, श्रद्धा अंजनी आदि शामिल रहे।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

