शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में “सेल्फी विथ सक्सेस” बच्चों को चुनौती देकर पढ़ाने का नवाचार शुरुआत

जितेंद्र तिवारी
बिर्रा जांजगीर चांपा-लर्निंग लास की भरपाई और उपचारात्मक शिक्षण हेतु नवा जतन सेतु पाठ्यक्रम 2.0 के अंतर्गत एससीईआरटी के संचालक राजेश राणा के निर्देशन,प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर जिला समन्वयक (स्वीकृति मंच) यू के रस्तोगी, जिला मिशन समग्र शिक्षा एपीसी हरिराम जायसवाल, राधेश्याम शर्मा,बीइओ के के बंजारे,एबीइओ हिमांशु मिश्रा, किंडो मेम राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त एसआरजी मास्टर ट्रेनर (बीआरसी बम्हनीडीह) एच के बेहार के मार्गदर्शन में नवा जतन उपचारात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में सेल्फी विथ सक्सेस के अंतर्गत बच्चों को चुनौती देते हुए शिक्षा प्रदान करने का नवाचार किया जा रहा है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में शिक्षक उमेश कुमार दुबे संकुल सेमरिया के पीएलसी प्रभारी व स्वीकृति मंच प्रभारी,गढबो नवा भविष्य प्रभारी,सहायक मिडिया प्रभारी विकास खंड-बम्हनीडीह भी हैं जिन्होंने अपने विद्यालय के बच्चों में इसकी पहल की जिसमें बच्चों को चुनौती देते हुए कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को अपने पढ़ें हुए पाठ कोई भी विषय से प्रश्न बनाने की चुनौती दी गई।समय 05 मिनट का अवधी देकर चुनौतियां दी गई जिसमें विज्ञान विषय पर शारदा कश्यप ने समय अवधि में 13 प्रश्नों का निर्माण कर उत्तर सहित लिखने पर सेल्फी विथ सक्सेस के अंतर्गत फोटो संकुल ब्लॉक जिला स्तरीय व टेलीग्राम आदि ग्रुप में डाला गया।
नवा जतन उपचारात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े ही रोचक तरीके से कक्षा आठवीं के बच्चों को अपने पढ़ें हुए पाठ से प्रश्न बनाकर पीछे अभ्यास प्रश्नों को छोड़कर समय अवधि में देने के लिए कहा गया जिस पर बच्चों के मन में(नई पद्वति) सुनकर उत्साह पूर्वक सभी ने अच्छे तरीके से बहुत ही रोचक व प्रभावपूर्ण तरीके से चुनौतियों में शामिल होकर भाग लिए।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

