सारंगढ़: ईश्वर देवांगन को मिल रहा महिलाओं और युवाओं का भरपूर समर्थन…विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं प्रकाश नायक ने पक्ष में मांगे वोट…

IMG-20211219-WA0007.jpg

रायगढ़। सारंगढ़ नगरपालिका चुनाव कल यानी 20 दिसंबर को होने वाली है। इसके लिए सभी प्रत्यासी अपनी पूरी ताकत झोंक दिए हैं,पार्षद चुनाव मे खड़े प्रत्यासी अपनी जीत हेतु कोई कसर नही छोड़ रहे,

जिसे भीषण ठंड में भी सारंगढ़ का टेम्परेचर हाई जान पड़ता है। इसी तारतम्य में हमारी टीम ने वार्ड क्रमांक चार में जाकर मीडिया सर्वे किया जिसमें वार्ड क्रमांक 04 से कांग्रेस और भाजपा के मध्य जबरजस्त टक्कर होने की उम्मीद वार्डवासियों ने जताया। साथ ही दोनो प्रत्याशियों के स्वक्छ छवि और मृदुभासी होने की बात स्वीकारी। लेकिन महिलाओं और युवाओं का रुझाव और झुकाव कांग्रेस प्रत्याशी श्री ईश्वर देवांगन की तरफ ज्यादा दिखाई दी।

क्या कहते हैं वार्ड-वासी-
हमारे वार्ड में मुख्य टक्कर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के मध्य ही है, दोनो उम्मीदवार अच्छे हैं लेकिन महिलाओं और युवाओं का झुकाव ईश्वर देवांगन के प्रति ज्यादा है।

Recent Posts