नए साल से पहले पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात, इतनी बढ़ाई गई पेंशन की रकम, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

7th-pay-modi.jpg

हल्द्वानी: पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रर्दशन कर रहे आंदोलनकारियों की मांग पर आखिरकर सरकार ने मुहर लगा दी है। सरकार ने आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ा दी है। सरकार की ओर से जारी आदेश में दो श्रेणियों में क्रमश: एक हजार रुपये प्रतिमाह और 1400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीती नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की थी। इस क्रम में शुक्रवार को गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आंदोलन के दौरान सात दिन जेल में बिताने वाले आंदोलनकारियों को अब पांच हजार रुपए प्रतिमाह की जगह छह हजार रुपए प्रतिमाह जबकि जेल जाने वाले या घायल होने वालों के अलावा अन्य चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों को 3100 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 4500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।

Recent Posts