नगरपालिका चुनाव: रंगोली के कलाकृतियों से किया गया मतदाताओं को जागरूक….

IMG-20211214-WA0030.jpg

रायगढ़। जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 चांदमारी हायर सेकेंडरी स्कूल में रंगोली स्पर्धा कराई गई। इसमें छात्राओं और वार्ड के निवासियों ने मतदाताओं को जागरूक करने संबंधित रंगोली से विभिन्न कलाकृतियां बनाई।

वार्ड क्रमांक 9 और 25 में वार्ड पार्षदों का उपचुनाव 20 दिसंबर को निर्धारित है। इसमें राज्य निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जाबो कार्यक्रम नोडल अधिकारी श्री सुतीक्षण यादव के नेतृत्व में जागव बोटर अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 9 में मंगलवार की दोपहर हायर सेकेंडरी स्कूल चांदमारी में रंगोली स्पर्धा कराई गई। स्पर्धा में स्कूल के छात्राओं व वार्ड के निवासियों ने भाग लिया। इस दौरान स्कूल प्रांगण में मतदाताओं को जागरूक करने संबंधित रंग बिरंगी रंगोली बनाई गई, जो वार्ड और स्कूल शिक्षक, छात्राओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। सभी ने रंग बिरंगी रंगोली से बने विभिन्न कलाकृतियों की प्रशंसा की। स्पर्धा में ख्याति परमार, प्रगति परमार, सपना शर्मा, स भारती कष्यप, शिल्पी स्वर्णकार, प्रगति पटेल सहित अन्य प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा का संयोजन निगम के आरती स्वर्णकार व कमलेष यादव ने किया। स्पर्धा के दौरान स्कूल के विद्यार्थी शिक्षक व वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Recent Posts