राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमोरा का एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम संम्पन्न

जितेंद्र तिवारी
अमोरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा सम्बद्धता शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ , राज्य संपर्क अधिकारी श्री समरेन्द्र सिंह , कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुशील एक्का , जिला संगठक जांजगीर चाम्पा प्रो बी के पटेल ब्लू ब्रिगेड संबंध अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देशन में की रा से यो इकाई का नियमित गतिविधियों के तहत एक दिवसीय विशेष शिविर ग्राम आरसमेटा में संम्पन्न हुआ।
अभिमुखीकरण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री के डी वैष्णव ने स्वयंसेवकों को रा से यो के इतिहास, गीत , उद्देश्य,ध्येय,विभिन्न कार्यक्रमों तथा नरवा गरवा घुरवा बारी के संम्बंध में विस्तार से बताया। पूर्व प्राचार्य आर सी मिश्र ने कार्यक्रम अधिकारी के कर्तव्यों व पूर्व में कार्यक्रम अधिकरियों के द्वारा कैम्प में किये गए रचनात्मक कार्यों के बारे में बताया। प्रभारी प्राचार्य आशीष मिश्र ने बौद्धिक परिचर्चा के उद्देश्यों व लाभ के बारे में बताया। ग्राम के युवा सरपंच श्री शशिकांत जगत ने एक दिवसीय शिविर में किये गए
परियोजना कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया ।
कार्यक्रम अधिकारी संजय यादव ने शिविर की रूपरेखा अतिथियों के सम्मुख रखा।
एक दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम स्त्र में स्वयं सेवकों, ब्लू ब्रिगेड -2 के सदस्यों ने ग्राम आरसमेटा में करोना टीकाकरण शिक्षा , बाल अधिकार जनजागरूकता पर कार्यक्रम चलाया । जिसमे नशा के दुष्प्रभाव , शिक्षा , बाल अधिकारों व वैक्सीनेशन के महत्व को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अलग अलग चौक चौराहों में प्रस्तुति दिए ।दूसरे सत्र में प्राथमिक शाला आरसमेट में सोख्ता गड्ढे के निर्माण हेतु 5 फ़ीट गहरा 4 फिट चौड़े गड्ढे का निर्माण किया तथा परिसर में स्वच्छता अभ्यान चलाया।सायंकालीन सत्र में अतिथियों के उद्बोधन से शिविर का समापन हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम संजय यादव कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अमोरा के निर्देशन में संम्पन्न हुआ ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

