नगरपालिका चुनाव सारंगढ़: सांसद गोमती साय ने सविता हरिप्रिया के पक्ष में मांगा वोट,किया डोर टू डोर जनसम्पर्क…

जगन्नाथ बैरागीरायगढ़।सारंगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सविता अरविंद हरि प्रिय ने आज सांसद गोमती साय के साथ तीसरे चरण का डोर टू डोर जनसंपर्क पूरा किया उनके जनसंपर्क में भारी उत्साह देखने को मिला जगह-जगह मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया तथा आम जनता ने बिजी होने का आशीर्वाद दिया सांसद गोमती सहाय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सारंगढ़ पूरी तरह जुआ सट्टा और शराब की चपेट में आ चुका है ऐसे वातावरण को बदलने के लिए एक स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को मतदान कीजिए और भारतीय जनता पार्टी को जीत आइए. भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सविता हरि प्रिय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप सारंगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाना है पेयजल साफ-सफाई नल जल नाली बिजली शिक्षा स्वास्थ्य आदि मूलभूत समस्याओं का निराकरण करना है और सारंगढ़ को जुआ सट्टा मुक्त बनाना है यही उनकी प्राथमिकता है इस दौरे में जिला उपाध्यक्ष ज्योति पटेल नगर
पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल सोनू छाबड़ा देवेंद्र रात्रे पूर्णिमा मनहर परिमल चंद्रा सतीश शर्मा संजीव शर्मा सहित युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भारी तादाद में शामिल रहे श्रीमती मीरा धर्म जोल्हे का सहयोग कुलेखनी रहा साथ में जीवन रात्रे की धर्मपत्नी श्रीमती रेवती रात्रि भी पूरे समय जनसंपर्क में साथ रहे इससे खंड जनसंपर्क के बाद रानीसागर कुटेला और मवार भट्ठा में भारतीय
जनता पार्टी के पक्ष में अनुकूल वातावरण बना है लोगों के मन में निर्दलीय प्रत्याशी को मतदान करके अपना मत खराब नहीं करने का निर्णय लिया है और एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी को एक बार पुनः जिताने का संकल्प लिया है
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

