छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: खराब स्मार्टफोन से एप डाउनलोड का बनाया जा रहा दबाव….आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जारी है हड़ताल…

IMG-20211211-WA0039.jpg

रायपुर। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने प्रदेशभर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रायपुर पहुंचे हुए हैं। वहीं अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं। कार्यकर्ताओं की मांग है कि शासन ने उनसे जो वादे किए हैं उसे पूरा करे। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के अलावा स्मार्टफोन की खामियों को लेकर भी खुलासा किया है।
बताया कि शासन की ओर से दिए गए स्मार्टफोन से पोषण ट्रैकर एप डाउनलोड करने के लिए दबाव बनाया जाता है। जबकि स्मार्टफोन बेहतर नहीं है। जिसकी वजह से काम कर पाने में असक्षम है। वहीं मोबाइल का खर्चा भी सरकार की ओर से नहीं दिया जाता हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं के उपर डबल बोझ बढ़ गया है।

बता दें कि शासकीयकरण, मानदेय में वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने छह दिवसीय हड़ताल पर हैं। पहले दिन यानी शुक्रवार को दिनभर प्रदर्शन करने के बाद धरना प्रदर्शन स्थल में ही रात गुजारी। वहीं आज दूसरे दिन फिर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।

Recent Posts