एक दिवसीय संगीतमय सत्संग हमारे संग-पूज्या पूजा किशोरी जी

IMG-20211210-WA0044.jpg

जितेंद्र तिवारी

महासमुंद- सत्संग से साधु मिले करूं हाथ जोड़ प्रणाम जेहि सत्संग से जुड़े मिलहूं कृपा श्री राम- भगवान श्री कृष्ण चंद्र की असीम कृपा से स्व.श्रीमती रमसिला पटेल व स्व.सुखराम पटेल जी के पावन स्मृति में तेंदूवाही में आयोजित एक दिवसीय सत्संग का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम रामकृपा तक होगा। आयोजन को लेकर धनीराम-कौशिल्या पटेल, रघुनाथ-सोहद्र पटेल,लोकनाथ-विशाखा पटेल,धजाराम-जानकी पटेल सहित परिजन व ग्रामवासी जुटे हुए हैं।

Recent Posts