खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम केनाभांठा में हुई …चोरी का अधिकांश सामान हुआ बरामद…

रायगढ़। बीते कुछ दिनों से खरसिया क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी ने पुलिस महकमे का नींद गायब कर दिया है. एक के बाद सिलसिलेवार हो रही चोरी से क्षेत्र में भी दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. वही बीते दिनों हुए चोरी की पतासाजी में जिला, चौकी, थाना व साइबर की टीम दिन रात जुटी हुई थी की आज सुबह जानकारी मिली की बीती रात्रि ग्राम केनाभांठा में फिर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम
दिया है.
मिली जानकारी अनुसार आज सुबह खरसिया पुलिस को सुचना मिली की थाना क्षेत्र के ग्राम केनाभांठा स्थित एक मकान में चोरों ने धावा बोल दिया है. सुचना मिलते ही खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, थाना
प्रभारी सुम्मत राम साहू व चौकी प्रभारी जी.पी. बंजारे अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहाँ विवेचना दरम्यान पता चला की चोरों ने घर के पूजा कमरे में रखे एक अलमारी को ही उठा ले गए हैं. चोरी हुए
मकान आसपास की तलाशी ली गई तो मकान से लगभग २०० मीटर की दुरी पर चोरी गया अलमारी मिला, वही कुछ देर बाद डॉग स्क्यवाड की टीम भी घटना स्थल पहुँच गई तथा घटना की जांच में जुट गई.
घटना की सघन जांच दौरान पता चला की घर से २०० मीटर दूर चोरी गए अलमारी के पास ही नगदी रकम, सोने चांदी के जेवर व अन्य सामान बरामद कर लिए गए हैं. वही कुछ संदिग्धों को पकड़कर पूंछतांछ भी की जा रही है.
वही खरसिया क्षेत्र में ऐसी चर्चाए भी सुनने को मिल रही है की जिस तरह क्षेत्र में सिलसिलेवार चोरियां हो रही है, उक्त चोरियां से यह चोरी अलग है, जिसमे चोरों ने अलमारी में रखे अधिकांश कीमती सामान छोडकर रफूचक्कर हो गए हैं, जिससे ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है, खरसिया क्षेत्र में भय व्याप्त करने के उद्देश्य से कही यह सोंची समझी साजिश तो नही.
बहरहाल मामला जो भी हो एक बार फिर हुए चोरी ने खरसिया पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं.
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

